PDP नेता ने की पाबंदी के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी, जेकेएलएफ को कानूनी मदद की पेशकश 

By भाषा | Published: March 27, 2019 06:28 AM2019-03-27T06:28:09+5:302019-03-27T06:28:09+5:30

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने संबोधन में कहा कि अगर उनकी पार्टी सरकार में आती है तो वह जेकेएलएफ और जमात ए इस्लामी जम्मू कश्मीर पर लगी पाबंदी हटायेगी।

PDP leader offered legal help to Jamaat-e-Islami, JKLF against the ban | PDP नेता ने की पाबंदी के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी, जेकेएलएफ को कानूनी मदद की पेशकश 

PDP नेता ने की पाबंदी के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी, जेकेएलएफ को कानूनी मदद की पेशकश 

पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने जमात ए इस्लामी जम्मू कश्मीर और जेकेएलएफ पर केन्द्र द्वारा लगाई गई पाबंदी के खिलाफ इन संगठनों को कानूनी मदद की मंगलवार को पेशकश की। पेशे से वकील बेग ने कहा कि उनकी पार्टी इन संगठनों की वैचारिक रूप से विरोधी है लेकिन वह नागरिकों के अधिकारों के लिए इस कदम के पक्ष में है।

बेग ने कहा, ‘‘वैसे तो जमात ए इस्लामी और जेकेएलएफ (जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट) दोनों ही हमारे विरोधी हैं लेकिन हम उन पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी मदद देने को तैयार हैं। यह सिद्धांतों तथा नागरिक अधिकार कायम रखने का विषय है।’’ वरिष्ठ नेता ने बारामूला में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए इन दोनों प्रतिबंधित संगठनों को कानूनी मदद की पेशकश की।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अपने संबोधन में कहा कि अगर उनकी पार्टी सरकार में आती है तो वह जेकेएलएफ और जमात ए इस्लामी जम्मू कश्मीर पर लगी पाबंदी हटायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जमात ए इस्लामी और जेकेएलएफ जैसे संगठनों को प्रतिबंधित करने के दीर्घावधि परिणाम होंगे और इस तरह के उपायों से जनता में निराशा एवं हताशा का स्तर ही बढेगा।’’ 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी का स्पष्ट रुख है कि विचारों को न तो बांधा जा सकता, न प्रतिबंधित किया जा सकता और ना ही मारा जा सकता है ।

गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत मोहम्मद यासीन मलिक नीत जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले फरवरी में केन्द्र ने जमात ए इस्लामी पर पाबंदी लगाई।

Web Title: PDP leader offered legal help to Jamaat-e-Islami, JKLF against the ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे