जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर बना सकते हैं सरकार, सुगबुगाहट हुई तेज

By स्वाति सिंह | Published: November 21, 2018 04:09 PM2018-11-21T16:09:26+5:302018-11-21T16:27:09+5:30

जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पार्टियां जल्दी ही राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं।

PDP -Congress and NC leaders likely to meet Governor late evening or tomorrow morning to stake claim | जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर बना सकते हैं सरकार, सुगबुगाहट हुई तेज

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर बना सकते हैं सरकार, सुगबुगाहट हुई तेज

जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के बीच जल्द ही नई सरकार के गठन होने के आसार हैं। खबरों कि मानें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस जल्द ही गठबंधन के लिए आपसी सहमती बन सकती है। इसके साथ ही लोकमत संवादाता के अनुसार दोनों पार्टियां जल्दी ही राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्ताफ बुखारी मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि तीनों दलों की बैठक में इनके नाम पर सहमति बनी है। 

समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अल्ताफ बुखारी ने कहा 'तीनों पार्टी (नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस) के नेताओं ने नीतिगत आधार पर गठबंधन का फैसला किया है।मैं अभी इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता लेकिन जल्द ही आपको अच्छी खबर मिल सकती है।'


गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में साझीदार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार (19 जून) जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद ही जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री  महबूबा मुफ्ती ने पद से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त कांग्रेस ने भी समर्थन देने से मना किया था। इधर नेशनल कॉफ्रेंस और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दूला ने कहा था कि वह पीडीपी को अपना समर्थन नहीं देगी। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 89 विधान सभा सीटें हैं। राज्य में कुल 87 सीटों के लिए चुनाव होते हैं। दो सीटें मनोनीत सदस्यों के लिए आरक्षित है। 

Web Title: PDP -Congress and NC leaders likely to meet Governor late evening or tomorrow morning to stake claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे