पवार का मराठी साहित्य को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने का अनुरोध

By भाषा | Updated: December 5, 2021 23:56 IST2021-12-05T23:56:23+5:302021-12-05T23:56:23+5:30

Pawar's request to take Marathi literature to the next generation | पवार का मराठी साहित्य को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने का अनुरोध

पवार का मराठी साहित्य को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने का अनुरोध

नासिक, पांच दिसंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार ने रविवार को लोगों से मराठी साहित्य को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने के प्रयास करने का अनुरोध किया और कहा कि राज्य सरकार को मराठी भाषा के समग्र विकास के लिए एक कार्यक्रम चलाना चाहिए।

पवार ने यह भी कहा कि विज्ञान और वाणिज्य विषयों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरों पर मराठी में शिक्षा देने के विचार पर भी गौर किया जाना चाहिए।

पवार यहां कुसुमाग्रज नगरी में तीन दिवसीय 94वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें नयी पीढ़ी से अच्छे इंसान बनाने की जरूरत है न कि रोबोट। अत: मराठी लोगों की देखभाल करनी चाहिए और यह मातृ भाषा की मदद से ही किया जा सकता है। इसके लिए मराठी भाषी लोगों को मराठी साहित्य को अगली पीढ़ी तक लेकर जाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pawar's request to take Marathi literature to the next generation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे