पवार कर रहे हैं विपक्ष को एकजुट करने का काम : राकांपा

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:11 IST2021-06-21T16:11:26+5:302021-06-21T16:11:26+5:30

Pawar doing work to unite opposition: NCP | पवार कर रहे हैं विपक्ष को एकजुट करने का काम : राकांपा

पवार कर रहे हैं विपक्ष को एकजुट करने का काम : राकांपा

मुंबई, 21 जून राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का काम कर रहे हैं।

नयी दिल्ली में सोमवार को पवार की राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ हुई बैठक के मुद्दे पर मलिक ने यह बात कही।

पवार के दिल्ली आवास पर हुई यह मुलाकात राकांपा की मंगलवार को होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले हुई है।

इस बारे में पूछे जाने पर मलिक ने कहा, ‘‘पवार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं। हो सकता है कि बैठक इसी मुद्दे पर हुई हो। कल राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होने जा रही है।’’

महाराष्ट्र में राकांपा फिलहाल शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में है।

इससे पहले, पवार और किशोर के बीच 11 जून को राकांपा प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर लगभग तीन घंटे तक बैठक हुई थी।

किशोर ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव में क्रमश: तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के लिए चुनावी रणनीति बनाने में मदद की थी। पिछले महीने आए चुनाव परिणाम में इन दोनों दलों को अपने-अपने राज्य में जीत मिली थी।

इसके बाद, किशोर ने कहा था कि वह अब आगे से किसी दल के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pawar doing work to unite opposition: NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे