राजद में पोस्टर वॉरः तेजप्रताप के पोस्टर से तेजस्वी गायब, पोस्टर पर पोती कालिख, वीडियो वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: August 9, 2021 21:07 IST2021-08-09T21:06:24+5:302021-08-09T21:07:29+5:30

राजद में पोस्टर को लेकर विवाद तब छिड़ा जब रविवार को छात्र राजद की एक बैठक को लेकर पोस्टर तैयार किया गया.

patna Poster War RJD Tejashwi yadav missing Tej Pratap's poster soot on poster video goes viral | राजद में पोस्टर वॉरः तेजप्रताप के पोस्टर से तेजस्वी गायब, पोस्टर पर पोती कालिख, वीडियो वायरल

रात होते-होते एक शख्‍स ने इस पोस्‍टर पर कालिख पोत दी.

Highlightsप्रदेश कार्यालय के अलावा पटना की सड़कों किनारे कई जगहों पर लगाया गया.पोस्टर में तेजप्रताप यादव, लालू प्रसाद व राबड़ी देवी की तस्वीर तो थी.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी इस पोस्टर से आउट कर दिये गये थे.

पटनाः बिहार में एकबार फिर से पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. इस बार राजद के अंदर ही यह खेल चल रहा है. इससे लालू परिवार में भारी कलह के संकेत मिल रहे हैं.

कल तेजप्रताप के पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर को नहीं लगाया गया था तो वहीं, आज तेजस्वी यादव के पोस्टर में तेजप्रताप की तस्वीर नहीं लगाई गई है. यही नहीं तेजप्रताप की तस्वीर पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कालिख पोत दी गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

राजद में पोस्टर को लेकर विवाद तब छिड़ा जब रविवार को छात्र राजद की एक बैठक को लेकर पोस्टर तैयार किया गया. इस पोस्टर को प्रदेश कार्यालय के अलावा पटना की सड़कों किनारे कई जगहों पर लगाया गया. लेकिन इस पोस्टर के लगते ही विवाद शुरू हो गया.

दरअसल, इस पोस्टर में तेजप्रताप यादव, लालू प्रसाद व राबड़ी देवी की तस्वीर तो थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी इस पोस्टर से आउट कर दिये गये थे. इस पोस्‍टर में तेजस्‍वी की तस्‍वीर नहीं लगाए जाने को लेकर खूब खिचडी पकी. तेजप्रताप ने इस पूरे मसले पर रविवार को सफाई भी दी. लेकिन रात होते-होते एक शख्‍स ने इस पोस्‍टर पर कालिख पोत दी.

वहीं आज सुबह तक यह पोस्‍टर उतार दिया गया. अब पार्टी दफ्तर के बाहर फिर से नया पोस्‍टर लग गया है और इसमें से तेजप्रताप फिर गायब हो गए हैं. दो दिन पुराने पोस्‍टर को हटाकर लगाए गए नए वाले में केवल तेजस्‍वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की ही तस्‍वीरें लगी हैं.

इधर, पोस्टर से तेजस्वी के आउट होते ही राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई. हालांकि, तेजप्रताप खेमा इस पूरे प्रकरण में डैमेज कंट्रोल में लगा रहा. उनका कहना है कि दोनों भाइयों में कोई विवाद नहीं है. इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है. बता दें कि 11 जून को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टरों में तेजप्रताप की तस्वीर नहीं थी.

जिसके बाद ऐसा ही माहौल सामने बना था. बताया जा रहा था कि तेजप्रताप इससे नाराज थे. मंच पर उनकी नाराजगी भी दिख रही थी. बताया जा रहा है कि पोस्‍टर पर कालिख पोते जाने के बाद इस इस मामले में काफी किरकिरी होने के बाद राजद उस शख्‍स का पता लगाने में जुटा है, जिसने पोस्‍टर पर कालिख पोती. दूसरी तरफ कार्यालय के सामने लगे उस बडे़ पोस्‍टर को हटा दिया गया है, जिसको लेकर बवाल हुआ था. नए पोस्‍टर पर तेजप्रताप की तस्‍वीर नहीं है.

Web Title: patna Poster War RJD Tejashwi yadav missing Tej Pratap's poster soot on poster video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे