राजभवन मार्च को निकले आक्रोशित जाप नेताओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, वाटर कैनन का इस्तेमाल, पप्पू यादव ने सरकार पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Published: March 7, 2022 05:20 PM2022-03-07T17:20:09+5:302022-03-07T17:21:28+5:30

बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग, राज्य की कानून व्यवस्था, बालू माफिया, महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च निकाला.

Patna Pappu Yadav attack nitish government Police lashed sticks used water cannon Jap leaders Raj Bhavan march  | राजभवन मार्च को निकले आक्रोशित जाप नेताओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, वाटर कैनन का इस्तेमाल, पप्पू यादव ने सरकार पर किया हमला

आम लोगों से जुड़ी समस्याओं और मांगों पर नीतीश सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल किया है.

Highlights पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पानी की तेज बौछार कर दी.नीतीश सरकार पर बिहार और राज्य के लोगों के हितों की अनदेखी करने आरोप लगाते रहे. पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर राज्य के हितों की रक्षा करने में असफल रहने का आरोप लगाया है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में नीतीश सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए राजभवन मार्च को निकले जाप नेता पप्पू यादव और उनके समर्थकों का पटना पुलिस से जोरदार संग्राम हुआ. नेता और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.

 

हालात बिगड़ते देख पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल और लाठीचार्ज किया. वहीं, जाप प्रमुख पप्पू यादव समेत कई नेताओं ने गिरफ्तारी भी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के लिए विशेष राज्य की मांग, राज्य की कानून व्यवस्था, बालू माफिया, महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च निकाला.

गांधी मैदान के पास जेपी गोलंबर पर जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा तो वो उग्र हो उठे. प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थीं. गांधी मैदान से राजभवन के लिए निकले पप्पू यादव ने पुलिस की बैरीकेडिंग तोडी तो पुलिस ने भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पानी की तेज बौछार कर दी.

बावजूद इसके पप्पू यादव सड़क पर जमे रहे और नीतीश सरकार पर बिहार और राज्य के लोगों के हितों की अनदेखी करने आरोप लगाते रहे. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो कार्यकर्ता उग्र हो गये. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और लाठीचार्ज करना पड़ा.

वहीं, पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर राज्य के हितों की रक्षा करने में असफल रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य के आम लोगों से जुड़ी समस्याओं और मांगों पर नीतीश सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल किया है. उनकी ओर से बिहार सरकार से इस मार्च के बहाने कई सवाल पूछे गये हैं.

जाप ने बिहार सरकार से पूछा है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिहार में क्यों है? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला है? राज्य में जमीन बालू, मेडिकल माफिया आदि का संरक्षक कौन है? भ्रष्ट नेताओं अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अकूत सम्पत्ति कैसे आई है? महिलाओं की इज्जत और अन्य लोगों के जाम माल के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा है?

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं का राज है. अफसरों के संरक्षण में शराब का कारोबार हो रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार रोजगार देने में विफल है. नौकरी के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. मुद्दों पर जाप आंदोलन तो करेगी ही साथ ही नव नेशन वन एजूकेशन, वन हेल्थ की लड़ाई भी लड़ेगी. बेटियों की सुरक्षा के लिए पार्टी प्रत्येक जिले में पप्पू ब्रिगेड भी तैयार करेगी. 

Web Title: Patna Pappu Yadav attack nitish government Police lashed sticks used water cannon Jap leaders Raj Bhavan march 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे