लाइव न्यूज़ :

पतंजलि आज पेश करेगी कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा, बाबा रामदेव दोपहर 12 बजे करेंगे लॉन्च

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 23, 2020 09:26 IST

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90 लाख से ज्यादा हो गई है और 4 लाख 69 हजार से अधीक लोगों की मौत हुई है। भारत कोरोना के संख्या के मामले में प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है।

Open in App
ठळक मुद्देपतंजलि योगपीठ ने बताया कि कोरोनिल को दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार ने विकसित किया है।पतंजलि योगपीठ के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) आचार्य बालकृष्ण ने पिछले हफ्ते दावा किया था पतंजलि द्वारा बनाई गई दवाई से कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव का संस्थान पतंजलि (Patanjali) आज (23 जून) कोरोना वायरस ( COVID-19) की आयुर्वेदिक दवा को साइंटिफिक डिटेल के साथ पेश करेगी। पतंजलि योगपीठ के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करके जानकारी दी है। आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर बताया,  कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल (Coronil) को मंगलवार दोपहर 12 बजे हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल की पूरी साइंटिफिक डिटेल भी शेयर की जाएगी। इस अवसर पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे।

आचार्य बालकृष्ण ने कहा था- कोरोना के भारत में आते ही वैज्ञानिकों की टीम को रिसर्च में लगाया गया था

पतंजलि योगपीठ द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ये रिसर्च संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर द्वारा किया गया है। कोरोनिल को दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार ने विकसित किया है। लॉन्च के दौरान वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। 

योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

पिछले हफ्ते आचार्य बालकृष्ण ने बताया था कि कोरोना के भारत में आते ही उन्होंने वैज्ञानिकों की एक टीम का गठन किया था। आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया था कि कोविड-19 के रोगी 5-14 दिनों में पतंजलि द्वारा बनाई गई दवा को खाने के बाद ठीक हुए हैं और फिर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

भारत में कोरोना से चार लाख 25 हजार से ज्यादा मामले, 13 हजार से अधीक मौत

देश में ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 445 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 13,699 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 11वें दिन 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के तीन लाख मामलों के बाद महज आठ दिन में संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को चार लाख के पार पहुंच गया। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और अब तक 2,37,195 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,74,387 ऐसे लोग हैं जो अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। वहीं एक मरीज विदेश चला गया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में, कोविड-19 के कुल 9,440 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 55.77 प्रतिशत हो गई है।  भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 21 जून तक कुल 69,50,493 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 1,43,267 नमूनों की रविवार तक जांच की गई। 

टॅग्स :पतंजलिकोरोना वायरसबाबा रामदेवकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

कारोबारकांवड़ यात्रा मार्गः खान-पान की दुकानों पर अपना नाम लिखिए, स्वामी रामदेव बोले-आखिर क्या वजह मुसलमान नाम छिपाकर कर रहे व्यवसाय

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल