संसद का मानसून सत्रः 19 जुलाई से शुरू और 13 अगस्त तक चलने की संभावना, 20 बैठक की संभावना

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:08 IST2021-06-29T21:05:29+5:302021-06-29T21:08:01+5:30

आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले तक संपन्न हो जाता है।

Parliament Monsoon Session Started from 19th July continue till 13th August 20 meeting prospects | संसद का मानसून सत्रः 19 जुलाई से शुरू और 13 अगस्त तक चलने की संभावना, 20 बैठक की संभावना

दोनों सदन की बैठक सामान्य कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 11 बजे से शुरू होने लगी थी। 

Highlightsमंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है।संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे।

नई दिल्लीः संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने और 13 अगस्त तक चलने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठक होने की संभावना है। आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले तक संपन्न हो जाता है। सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है।

उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले लोग तब तक कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे। संसद के एक पदाधिकारी ने बताया कि 19 जून तक लोकसभा के 400 से अधिक सदस्यों ने कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक ले ली थी।

लोकसभा कवर करने वाले पत्रकारों के लिये भी लोकसभा सचिवालय ने टीके की सुविधा उपलब्ध करायी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले कुछ सत्रों में राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और कभी-कभी दोपहर दो बजे तक चली थी जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से शुरू होती थी।

यह कोविड उपयुक्त व्यहवार के अनुरूप सामाजिक दूरी बनाने की कवायद के तहत किया गया था । हालांकि, बजट सत्र के दूसरे हिस्से में दोनों सदन की बैठक सामान्य कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 11 बजे से शुरू होने लगी थी। 

Web Title: Parliament Monsoon Session Started from 19th July continue till 13th August 20 meeting prospects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे