Paris 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates: लक्ष्य सेन करेंगे कारनामा, भारत-ब्रिटेन में हॉकी क्वार्टर फाइनल मुकाबला, 9वें दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार, जानिए

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 4, 2024 05:13 AM2024-08-04T05:13:39+5:302024-08-04T05:13:39+5:30

Paris 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates: पूल ए में शीर्ष पर रहने वाला जर्मनी अर्जेंटीना से भिड़ेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड से और बेल्जियम स्पेन से भिड़ेगा।  

Paris 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates aaj match Lakshya Sen vs Viktor Axelsen India vs Great Britain men’s hockey quarterfinal India's schedule 9th day follows know | Paris 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates: लक्ष्य सेन करेंगे कारनामा, भारत-ब्रिटेन में हॉकी क्वार्टर फाइनल मुकाबला, 9वें दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार, जानिए

file photo

HighlightsParis 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates: 41 साल के इंतजार को समाप्त कर दिया।Paris 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates: पुरुष लंबी कूद क्वालीफिकेशन: जेस्विन एल्ड्रिनParis 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates: महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर: पारुल चौधरी

Paris 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates: भारतीय पुरुष टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर पूल बी में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। क्वार्टर फाइनल से पहले यह एक विशेष जीत है। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा कि हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। बेल्जियम के खिलाफ अर्जेंटीना के 3-3 से ड्रा ने भारत की जगह मजबूत कर दी। क्वार्टर फाइनल में हरमनप्रीत सिंह की टीम का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से होगा। ग्रेट ब्रिटेन को अंतिम पूल ए मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा और वह ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा।

पूल ए में शीर्ष पर रहने वाला जर्मनी अर्जेंटीना से भिड़ेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड से और बेल्जियम स्पेन से भिड़ेगा। सभी चार क्वार्टर फाइनल 4 अगस्त को होंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में पदक दौर में जगह बनाने के लिए 41 साल के इंतजार को समाप्त कर दिया।

Paris 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates: पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा के नौवे दिन रविवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार-

12:30 PM: निशानेबाजी- पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन में विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला।

दोपहर 1. 00 निशानेबाजी- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन दूसरा चरण विजयवीर सिद्धू और अनीश।

दोपहर 1 बजे: निशानेबाजी- महिला स्कीट क्वालीफिकेशन में माहेश्वरी चौहान और रायज़ा विल्सन स्कीट क्वालीफिकेशन।

1:30 PM: हॉकी-पुरुष क्वार्टर फाइनल में भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन।

दोपहर 1.00 से गोल्फ: पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोकप्ले: चौथा दौर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर

एथलेटिक्स:

1:35 PM: महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर: पारुल चौधरी

2.30 PM: पुरुष लंबी कूद क्वालीफिकेशन: जेस्विन एल्ड्रिन

मुक्केबाजी:

दोपहरः 3.02- महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल: लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान

दोपहरः 3.30- बैडमिंटन: पुरुष एकल सेमीफाइनल लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क)

दोपहरः 3 . 35- पाल नौकायन: पुरुष डिंगी रेस सात और आठ : विष्णु सरवनन

शामः 6 . 05-महिला डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन।

Web Title: Paris 2024 Olympics LIVE Day 9 AUG 4 Updates aaj match Lakshya Sen vs Viktor Axelsen India vs Great Britain men’s hockey quarterfinal India's schedule 9th day follows know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे