Parakram Diwas 2025: पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बाला साहब ठाकरे की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, देशवासियों से कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2025 10:17 AM2025-01-23T10:17:49+5:302025-01-23T10:19:18+5:30

Parakram Diwas 2025: सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Parakram Diwas 2025 PM Narendra Modi paid tribute to Netaji Subhash Chandra Bose and Bala Saheb Thackeray on their birth anniversary | Parakram Diwas 2025: पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बाला साहब ठाकरे की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, देशवासियों से कही ये बात

फाइल फोटो

Parakram Diwas 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी। सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। वह साहस और धैर्य के प्रतीक हैं। उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।"

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूर्वाह्न करीब 11:25 बजे पराक्रम दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश साझा करेंगे। उन्होंने कहा, "यह दिन हमारी आने वाली पीढ़ियों को चुनौतियों का सामना करने के वास्ते सुभाष बाबू की तरह साहस को अपनाने के लिए प्रेरित करे।" 

PM मोदी ने बाला साहब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा अडिग रहे और कभी भी उससे समझौता नहीं किया। बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था।

उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। बाला साहब के निधन के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे ने पार्टी की कमान संभाली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन तोड़ कर उन्होंने कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली तत्कालीन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाया और फिर वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी बने। बाद में शिवसेना में विद्रोह हो गया और वह दो धड़ों में विभाजित हो गई।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लोक कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मानित और याद किया जाता है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "वह अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा अडिग रहे और कभी इससे समझौता नहीं किया। उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान दिया।"

Web Title: Parakram Diwas 2025 PM Narendra Modi paid tribute to Netaji Subhash Chandra Bose and Bala Saheb Thackeray on their birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे