पटना में चलती ट्रेन के आगे खड़े हो गए पप्‍पू यादव, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बड़ी बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 10, 2022 07:35 PM2022-01-10T19:35:38+5:302022-01-10T19:37:58+5:30

आंदोलन की अगुवाइ कर रहे पप्‍पू यादव पटना सचिवालय हाल्‍ट पर भागलपुर जा रही ट्रेन के आगे खड़े हो गए। ट्रेन रोकने के बाद पप्‍पू यादव व समर्थक उसके सामने खडे हो गए। नारेबाजी करते हुए समर्थन ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए।

pappu yadav stood in front of a moving train in patna | पटना में चलती ट्रेन के आगे खड़े हो गए पप्‍पू यादव, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बड़ी बात

पटना में चलती ट्रेन के आगे खड़े हो गए पप्‍पू यादव, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बड़ी बात

Highlightsपप्पू यादव ने विपक्ष को बताया बिहार का सबसे बड़ा दुश्मनकिसान मुद्दों को लेकर था जन अधिकारी पार्टी का प्रदर्शन

पटना: किसान मुद्दों को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। जाप कार्यकर्ताओं ने राज्‍यव्‍यापी आंदोलन के तहत सोमवार को जगह-जगह रेल चक्‍का जाम कर प्रदर्शन किया। आंदोलन की अगुवाइ कर रहे पप्‍पू यादव पटना सचिवालय हाल्‍ट पर भागलपुर जा रही ट्रेन के आगे खड़े हो गए। ट्रेन रोकने के बाद पप्‍पू यादव व समर्थक उसके सामने खडे हो गए। नारेबाजी करते हुए समर्थन ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए।

इस दौरान पुलिस को उन्‍हें हटाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव ने कोरोना को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। पप्पू यादव ने कहा कि ये कोरोना रात में ही क्‍यों फैलता है? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने सभी वार्ड सचिवों को दो साल तक नौकरी पर रखने के बाद अब उन्हें कह रहे हैं कि हमारे यहां जगह नही है, अब हम किसी और को बहाल करेंगे। जो व्यक्ति दो साल तक सचिव की नौकरी किया वह अब कहां जायेगा? 

उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से वार्ड सचिवों की नौकरी खत्‍म की जा रही है। किसानों की दुर्गति हो रही है। खाद के लिए पीटा जा रहा है। लालू यादव ने कहा था कि हमारे लाश पर बिहार बंटेगा। भाजपा के साथ मिलकर उन्‍होंने राज्‍य को बांट दिया, इसलिए अब आर-पार की लडाई होगी। दोनों भाई कभी जाति जनगणना का खेल करेंगे। विपक्ष बिहार का सबसे बडा दुश्‍मन है। उसे न विशेष राज्‍य चाहिए न जातीय जनगणना। यह लड़ाई जन अधिकार पार्टी की है।

जाप प्रमुख ने कहा कि कोरोना बकवास बात है। चुनाव और रैली में कोरोना नहीं है। दिन में कोरोना नहीं है। रात में कोरोना आ जाता है। कोरोना से मृतक का जब तक पोस्‍टमार्टम नहीं होता, उसे कोरोना से मौत नहीं मानेंगे। जांच का मानक क्‍यों बढा दिया गया? अब कोरोना होने पर ट्वीट करते हैं। एड्स होने पर क्‍या ये ट्वीट करेंगे? उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा का गठबंधन स्‍वाभाविक नहीं है। उनमें वैचारिक मेल नहीं है। भाजपा उन्‍हें बार-बार आंख दिखाती है। प्रधानमंत्री उन्‍हें स्‍कूल-कालेज का प्रोफेसर समझते हैं। संघीय व्‍यवस्‍था में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समान हैं। कोई बडा या छोटा नहीं है। लेकिन इसे पहली बार दिखाया पंजाब के मुख्यमंत्री चन्‍नी ने। देश में चन्‍नी जैसे मुख्‍यमंत्री की आवश्‍यकता है।

पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार यदि कांग्रेस के साथ आ जाते हैं तो बिहार का कायाकल्‍प हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार जी के जीन में समाजवाद है। उनकी राजनीतिक कार्यशैली कांग्रेस की राह पर है। कांग्रेस ने आरक्षण दिया तो नीतीश जी भी दे दिए। यदि कांग्रेस के साथ वे आते हैं तो बिहार का कायाकल्‍प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दो-तीन ऐसे लोग हैं जो लालू प्रसाद और राजद की अनुकंपा पर हैं। इन अहंकारियों के साथ रहकर कांग्रेस क्‍या हासिल करना चाहती है, पता नहीं, लेकिन कांग्रेस ही इस देश की स्‍वाभाविक विचारधारा की पार्टी है। विधान परिषद चुनाव में भी कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया गया।

बता दें कि जाप के विरोध प्रदर्शन के चलते पटना में कुछ देर के लिए रेल का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान डाउन में पूर्वा एक्सप्रेस और अप में राजगीर दानापुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हुआ।

Web Title: pappu yadav stood in front of a moving train in patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे