पप्पू यादव ने बाबा रामदेव को लेकर दिया विवादित बयान, कहा-पानी में डुबोकर मार देना चाहिए

By एस पी सिन्हा | Published: November 27, 2022 06:50 PM2022-11-27T18:50:24+5:302022-11-27T18:50:24+5:30

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि इन बाबा और नागा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए। देश में जितने ये बाबा हैं या तो नकली हैं या फिर ढोंगी है, कुछ लोगों को अपवाद मान लिया जाए तो।

Pappu Yadav gives a controversial statement about Baba Ramdev | पप्पू यादव ने बाबा रामदेव को लेकर दिया विवादित बयान, कहा-पानी में डुबोकर मार देना चाहिए

पप्पू यादव ने बाबा रामदेव को लेकर दिया विवादित बयान, कहा-पानी में डुबोकर मार देना चाहिए

Highlightsजाप सुप्रीमो ने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि इन बाबा और नागा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिएउन्होंने कहा- देश में जितने ये बाबा हैं या तो नकली हैं या फिर ढोंगी है, कुछ लोगों को अपवाद मान लिया जाए तो

पटना: महाराष्ट्र के नासिक में पिछले दिनों योगगुरु बाबा रामदेव के द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासी बवाल मच गया है। इसको लेकर अब जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बाबा रामदेव को लेकर एक विवादित बयान दे दोया है। 

उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि ऐसे लोगों की पानी में डुबाकर जान ले लेनी चाहिए। दरअसल महाराष्ट्र में बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम के दौरान भरी सभा में कहा था कि महिलाएं साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार कमीज पहनकर भी अच्छी लगती हैं और कुछ न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं।

जाप सुप्रीमो ने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि इन बाबा और नागा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देना चाहिए। देश में जितने ये बाबा हैं या तो नकली हैं या फिर ढोंगी है, कुछ लोगों को अपवाद मान लिया जाए तो। पप्पू यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे रामरहीम, आशाराम हो या फिर नया-नया रामदेव ये सभी लोग ढोंगी है। इन लोगों को पानी में डुबाकर मार देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रामदेव तो देश का टैक्स चोरी कर देश को बर्बाद कर रहा है। इससे बड़ा कोई फरेबी और झूठा हो नहीं सकता है। यह भाजपा के साथ बहरूपिया कि तरह काम कर रहा है। रामदेव का भ्रष्टाचार, इसका लोकपाल, इसकी इतनी बड़ी कंपनी सबमें भाजपा का साथ है। इसकी पूरी कंपनी फर्जी है। इसकी मैं जांच कि मांग करता हूं। 

उन्होंने कहा नोटबंदी का सबसे अधिक फायदा इन बाबाओं को हुआ है। चाहे वो मंदिर, मस्जिद हो या गुरुद्वारा के बाबा और बड़े-बड़े संत लोग इसका सबसे अधिक लाभ उठाए हैं। 

इस दौरान सबसे अधिक किसी कि मौत हुई तो वो महिलाएं हैं। उसके बाद मध्यम वर्गीय वय्पारी और फिर किसान को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसलिए मैं चाहता हूं कि इन बाबायों पर प्राथमिकी दर्ज हो और तुरंत इसकी गिरफ्तारी हो।  साथ ही इसका विरोध करना शुरू कर देना चाहिए। 
 

Web Title: Pappu Yadav gives a controversial statement about Baba Ramdev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे