राजस्थान में पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में चुने जाएंगे 975 सरपंच, 83.69 फीसदी मतदान, चौथा चरण 10 अक्टूबर को

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 6, 2020 02:33 PM2020-10-06T14:33:48+5:302020-10-06T22:05:36+5:30

मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक 38.81% वोट पड़े। मतदान शाम 5:30 बजे तक होगा उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

Panchayat elections in Rajasthan 975 sarpanches elected third phase 38.81 percent voting so far congress bjp | राजस्थान में पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में चुने जाएंगे 975 सरपंच, 83.69 फीसदी मतदान, चौथा चरण 10 अक्टूबर को

मतदान बूथों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं।

Highlightsमतदान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े दिशा निर्देशों पर अमल सुनिश्चित किया गया है।मतदान के दौरान मतदाता द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य है। तीसरे चरण में कुल 31,87,587 मतदाता हैं। मतदान का चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा।

जयपुरः राजस्थान में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 975 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच चुनने के लिए कराए गए मतदान में कुल 83.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ शाम 5.30 बजे तक के निर्धारित समय तक 82.07 प्रतितश मतदान हुआ। हालांकि, मतदान केंद्रों में कतारों में लगे मतदाताओं ने इसके बाद भी मतदान किया और कुल मिलाकर 83.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। मतदान के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया। मतदान के दौरान मतदाता द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य था और मतदान बूथों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की गई। पंचायत चुनाव का चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा।

मतदान शाम 5:30 बजे तक होगा उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े दिशा निर्देशों पर अमल सुनिश्चित किया गया है। मतदान के दौरान मतदाता द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य है। मतदान बूथों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं। तीसरे चरण में कुल 31,87,587 मतदाता हैं। मतदान का चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मतदान के दौरान मतदाताओं का मास्क पहनना अनिवार्य है। मतदान केन्द्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है। राजपुरोहित ने बताया कि मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक होगा और उसके बाद मतगणना की जाएगी। 

सरपंच पदों के लिए 4906 और पंच पदों के लिए 10205 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि सरपंच के 32 और पंच के 5031 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है। तीसरे चरण में 31 लाख 87 हजार 585 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इनमें से 16 लाख 66 हजार 814 पुरुष, 15 लाख 20 हजार 762 महिला और 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे। मतदान समाप्त होने के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। जिसका परिणाम देर रात तक सामने आएगा।

Web Title: Panchayat elections in Rajasthan 975 sarpanches elected third phase 38.81 percent voting so far congress bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे