Palghar Ashram School: अस्तपाल में 150 छात्र, केंद्रीय रसोईघर से मंगाया गया भोजन खाने के बाद जी मिचलाना, उल्टी और चक्कर, भोजन के नमूनों की जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2024 04:45 PM2024-08-07T16:45:10+5:302024-08-07T16:45:49+5:30

Palghar Ashram School: दहानू तालुका में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधाएं मुहैया कराने वाले 20 आश्रम विद्यालयों के 250 विद्यार्थी भोजन विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गए।

Palghar Ashram School 150 students in hospital nausea vomiting and dizziness eating food ordered central kitchen investigation of food samples ongoing | Palghar Ashram School: अस्तपाल में 150 छात्र, केंद्रीय रसोईघर से मंगाया गया भोजन खाने के बाद जी मिचलाना, उल्टी और चक्कर, भोजन के नमूनों की जांच जारी

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिक्षक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले गए।स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है, जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है। छात्रों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी एकत्र करने के लिए कहा गया है।

Palghar Ashram School: महाराष्ट्र के पालघर जिले में आश्रम विद्यालयों के भोजन विषाक्तता से पीड़ित करीब 150 छात्र अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन छात्रों की हालत स्थिर है। मंगलवार को दहानू तालुका में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधाएं मुहैया कराने वाले 20 आश्रम विद्यालयों के 250 विद्यार्थी भोजन विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गए। उन्हें उनके शिक्षक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले गए।

अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को कलमगांव स्थित केंद्रीय रसोईघर से मंगाया गया भोजन खाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें जी मिचलाने, उल्टी और चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगीं। दहानू आदिवासी विकास परियोजना अधिकारी डॉ. सत्यम गांधी ने बुधवार को बताया कि लगभग 150 छात्र अभी भी विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं में हैं।

उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है, जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि जनजातीय विकास विभाग के अधिकारियों को अब भी उपचार करा रहे छात्रों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी एकत्र करने के लिए कहा गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आश्रम स्कूलों में छात्रों को दिए जाने वाले भोजन के नमूनों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही समस्या आने के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।’’ जिलाधिकारी गोविंद बोडके ने मंगलवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया जहां छात्र भर्ती हैं।

उन्होंने केंद्रीय रसोईघर का भी निरीक्षण किया जहां से रात्रि भोजन के लिए खाद्य सामग्री मंगवाई गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और पुलिस कर्मियों ने खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं में भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि संबंधित उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घटना की जांच करेंगे, जबकि एफडीए और पुलिस अपनी स्वतंत्र जांच करेंगे। उप जिलाधिकारी सुभाष भागड़े ने बताया कि प्रभावित आश्रम स्कूल एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना (आईटीडीपी) के तहत चल रहे हैं और जिले के दहानू, पालघर, तालसेरी और वसई तालुका में स्थित हैं। 

Web Title: Palghar Ashram School 150 students in hospital nausea vomiting and dizziness eating food ordered central kitchen investigation of food samples ongoing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे