पलारीवट्टोम फ्लाईओवर निर्माण घोटाला : आईयूएमएल के विधायक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 18, 2020 12:24 IST2020-11-18T12:24:41+5:302020-11-18T12:24:41+5:30

Palarivattom flyover construction scam: IUML MLA arrested | पलारीवट्टोम फ्लाईओवर निर्माण घोटाला : आईयूएमएल के विधायक गिरफ्तार

पलारीवट्टोम फ्लाईओवर निर्माण घोटाला : आईयूएमएल के विधायक गिरफ्तार

कोच्चि, 18 नवम्बर केरल के पूर्व मंत्री एवं आईयूएमएल के विधायक वी. के. इब्राहिम कुन्जू को कथित पलारीवट्टोम फ्लाईओवर निर्माण घोटाला मामले में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (वीएसीबी) के दल ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस नीत यूडीएफ के शासन में यहां इस फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था।

मामले की जांच कर रहे सर्तकता दल के अधिकारियों ने यहां एक निजी अस्पताल में कुन्जू को गिरफ्तार किया, जहां उनका किसी बीमारी का इलाज चल रहा था।

सूत्रों ने बताया कि सतर्कता दल ने उन्हें गिरफ्तार करने से पहले अस्पताल के अधिकारियों से बात की थी।

इससे पहले, वीएसीबी अधिकारियों ने कुन्जू से इस मामले में कई बार पूछताछ भी की है।

उन्होंने आरोपों को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया है।

कुन्जू पर आरोप है कि वह पुल की खराब गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार हैं, इसका निर्माण तब किया गया था जब वह केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की यूडीएफ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे।

राज्य सरकार ने इस फ्लाईओवर का फिर से निर्माण कराने का निर्णय किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palarivattom flyover construction scam: IUML MLA arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे