पाकिस्तान में हिंदू मंदिर हमले पर बोले पीएम इमरान खान, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, मंदिर का करेंगे जीर्णोद्धार

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 6, 2021 09:36 IST2021-08-06T09:33:16+5:302021-08-06T09:36:13+5:30

बुधवार को पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में एक हिंदू मंदिर पर भीड़ द्वारा हमला किया गया । मंदिर को लोगों ने जला दिया और भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया । इस हमले की पीएम इमरान खान ने भी कड़ी निंदा की है ।

pakistan pm imran khan govt renovate temple attacked bhong culprits arrested | पाकिस्तान में हिंदू मंदिर हमले पर बोले पीएम इमरान खान, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, मंदिर का करेंगे जीर्णोद्धार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की पीएम इमरान खान ने की निंदापीएम ने कहा - हम मंदिर का जीर्णोद्धार करवाएंगे, चीफ जस्टिस ने लिया स्वत संज्ञान बुधवार को पंजाब प्रांत स्थित एक हिंदू मंदिर को भीड़ द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भोंग शहर में एक हिंदू मंदिर पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि सरकार क्षतिग्रस्त मंदिर का जीर्णोद्धआर करेगी । साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । 

दोषियों को सजा मिलेगी 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "हमने पहले ही प्रांत में महानिरीक्षक को मामले में जो भी दोषी पाए जाते है , उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और पुलिस लापरवाही के मामले में कार्रवाई करने की बात रही है । उन्होंने कहा कि हम गणेश मंदिर में कल हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं ।"  

चीफ जस्टिस ने लिया संज्ञान 

इमरान खान के ट्वीट करने से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने मामले में स्वत संज्ञान लिया । पंजाब के मुख्य सचिव और महानिरीक्षक को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में तलब किया गया । सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पाकिस्तान हिंदू परिषद के अध्यक्ष और इमरान खान की सरकार में एक हिंदू सांसद सदस्य डॉ रमेश कुमार वांकवानी के साथ मुलाकात के बाद आया । रमेश को भी शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।

क्या है पूरा मामला 

दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को भीड़ ने एक हिंदू मंदिर पर हमला किया और उसके कुछ हिस्सों को जला दिया गया । वहां रखीं भगवान की मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया । जब पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही तो पाकिस्तान रेंजर्स को बुलाया गया । तब जाकर स्थिति पर काबू पाया गया । 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने कहा कि भीड़ ने लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर स्थित रहीम यार खान जिले के भोंग शहर में हिंदू मंदिर पर एक मुस्लिम मदरसा को कथित रूप से अपवित्र करने की प्रतिक्रिया में ऐसा किया गया । गुरुवार की सुबह पाकिस्तानी हिंदुओं ने रहीम यार खान जिले में घटना का विरोध किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भारत सरकार ने भी मंदिर में हुए हमले की कड़ी निंदा की । भारत विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को मामले में  तलब किया और इस पर कड़ी आपत्ति जताई।
 

Web Title: pakistan pm imran khan govt renovate temple attacked bhong culprits arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे