‘पाकिस्तान मानवता के लिए कैंसर है’: पड़ोसी मुल्क को लेकर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
By रुस्तम राणा | Published: September 16, 2024 07:31 PM2024-09-16T19:31:01+5:302024-09-16T19:31:01+5:30
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक जनसभा में आदित्यनाथ के हवाले से कहा, पाकिस्तान एक कैंसर है और जब तक इसका इलाज नहीं हो जाता, हम समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते।
अगरतला: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उसे ‘मानवता के लिए कैंसर’ बताया और वैश्विक समुदाय से इसका ‘इलाज’ करने का आह्वान किया। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक जनसभा में आदित्यनाथ के हवाले से कहा, "पाकिस्तान एक कैंसर है और जब तक इसका इलाज नहीं हो जाता, हम समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते। अब, पीओके आज़ाद होने और फिर से भारत का हिस्सा बनने की मांग कर रहा है... पाकिस्तान मानवता का भी कैंसर है। समय रहते इसका इलाज करने के लिए विश्व शक्तियों को एक साथ आना होगा।"
यह पहली बार नहीं है जब आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर हमला किया है और पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में विलय करने का आह्वान किया है। 18 मई को यूपी के सीएम ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने के छह महीने के भीतर पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा बन जाएगा।
एएनआई ने उनके हवाले से कहा, "हम अपने दुश्मन की पूजा नहीं करेंगे। अगर कोई हमारे लोगों को मारता है तो हम उनकी पूजा नहीं करेंगे बल्कि उन्हें वैसा जवाब देंगे जिसके वे हकदार हैं। पाकिस्तान के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को बचाना मुश्किल हो गया है। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए और छह महीने के भीतर पीओके भारत का हिस्सा बन जाएगा।"
रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'आरएसएस जानता था कि अगर हम कांग्रेस की संधि का पालन करेंगे, तो वे देश को विभाजित कर देंगे, हिंदुओं का नरसंहार करेंगे और हमारे देश की जातीय परंपराओं को नष्ट कर देंगे। कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए देश के विभाजन को स्वीकार किया।'
उन्होंने कहा, 'आज हम सभी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लिए कुशलतापूर्वक काम कर रहे हैं...जब भी हम भगवान कृष्ण को याद करते हैं, तो हम देख सकते हैं कि उनके एक हाथ में 'मुरली' है और दूसरे हाथ में 'सुदर्शन' है। केवल 'मुरली' से कोई फायदा नहीं होगा, सुरक्षा के लिए 'सुदर्शन' की भी जरूरत है।'