LoC पहुंचे बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना, कहा- पाकिस्तान और चीन बना रहे हैं हमारे खिलाफ योजना

By सुमित राय | Published: September 7, 2020 08:36 AM2020-09-07T08:36:42+5:302020-09-07T09:45:36+5:30

बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने एलओसी का दौरा किया और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों हमारे खिलाफ योजना बना रहे हैं।

Pakistan and China planning against us, says BSF chief Rakesh Asthana to jawans on visit to LoC | LoC पहुंचे बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना, कहा- पाकिस्तान और चीन बना रहे हैं हमारे खिलाफ योजना

बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने राजौरी और पुंछ सेक्टर में एलओसी का दौरा किया। (फोटो सोर्स- बीएसएफ ट्विटर)

Highlightsबीएसएफ चीफ ने अग्रिम रक्षा स्थलों का दौरा कर वर्तमान परिस्थितियों का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि इस समय बीएसएफ की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।राकेश अस्थाना ने कहा कि 'हमारे पड़ोसी देश' भारत के खिलाफ योजना बना रहे हैं।

जम्मू और कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम चरण में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने राजौरी और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अग्रिम रक्षा स्थलों (एफडीएल) का दौरा कर वहां की वर्तमान परिस्थितियों का जायजा लिया और सैनिकों को आगाह करते हुए कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों हमारे खिलाफ योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस समय बीएसएफ की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि 'हमारे पड़ोसी देश' भारत के खिलाफ योजना बना रहे हैं। बीएसएफ महानिदेशक के इस बयान को लद्दाख में चीन-भारत सीमा पर जारी गतिरोध और पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के संदर्भ में देखा जा रहा है।

बीएसएफ के पालौरा कैंप में 'सैनिक सम्मेलन' को संबोधित करने हुए बीएसएफ प्रमुख राकेश अस्थाना ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, "यह हम सभी के लिए बेहद नाजुक समय है, क्योंकि हमारे दोनों पड़ोसी देश हमारे खिलाफ योजना बना रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम भारत की रक्षा में सबसे अग्रिम पंक्ति में हैं इसलिए हमारी भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।"

बीएसएफ ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दौरे के तीसरे दिन महानिदेशक को राजौरी सेक्टर मुख्यालय के उप महानिरीक्षक आईडी सिंह और एलओसी पर तैनात फील्ड कमांडरों द्वारा परिचालन संबंधी तैयारियों और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

वर्चस्व बनाए रखते हुए सैनिकों द्वारा अपनाए गए उपायों की सराहना करते हुए, महानिदेशक ने सुरक्षा चुनौतियों को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा करने पर जोर दिया। सभी सुरक्षा बलों के बीच उत्कृष्ट तालमेल को देखते हुए महानिदेशक ने अनुशासन और व्यावसायिकता के उच्च स्तर को बनाए रखने के लिए सराहना की।

Web Title: Pakistan and China planning against us, says BSF chief Rakesh Asthana to jawans on visit to LoC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे