नई दिल्ली: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी और 60 ऐसे अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की जान भी खतरे में है। राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।
एक सूत्र ने बताया कि घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। सर गंगाराम अस्पताल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है।’’
अधिकारी के अनुसार अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच हालात को देखते हुए ताजा अपडेट के अनुसार गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंचाया गया है।
वहीं, दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में भी ऑक्सीजन की सप्लाई शुक्रवार सुबह मुहैया कराई गई है। अस्पताल ने कल ही ट्वीट कर ऑक्सीजन की कमी होने की बात की जानकारी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ घंटों में एक और टैंकर ऑक्सीजन लेकर पहुंच रहा है।