भदोही (उत्तर प्रदेश), दो अगस्त समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (एआईएमआईएम) समाजवादी पार्टी की आंधी में खर-पतवार की तरह उड़ जाएगी।''
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में हार रही है इसलिए वह चाहती है कि कोई ओवैसी, कोई आज़ाद या बसपा मुसलमानों को खड़ा करे और उनके वोट बाँट दिए जाएं लेकिन जनता अब होशियार है।''
महाराष्ट्र प्रदेश के सपा अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने सोमवार को यहाँ संगठन की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “अखिलेश यादव युवा नेता हैं और अगर वह मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का नेतृत्व करते हैं तो उत्तर प्रदेश का ना सिर्फ विकास होगा, बल्कि विश्वस्तरीय विकास होगा।''
कांग्रेस के बारे में अबू आज़मी ने कहा, ‘‘कांग्रेस में टूट-फूट हो रही है इसलिए पार्टी को संभलने की ज़रूरत है और उसे एक ऐसा नेता चुनना चाहिए जो देश की स्थिति जानता हो, किसानों की बात करे और वह अच्छी हिंदी बोल सकता हो।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत यह है कि रस्सी जल गई पर ऐठन नहीं गई। कांग्रेस ने बिहार में ज़बरदस्ती 70 सीटों पर चुनाव लड़ा और नतीजा सबके सामने है। यही हाल उसने पश्चिम बंगाल चुनाव में भी किया।
आज़मी को जिले में समाजवादी पार्टी के एक वर्ग के विरोध का भी सामना करना पड़ा, जिसमें सभासद दानिश रूमी सिद्दीकी के नेतृत्व वाले एक धड़े ने जुलूस निकाला और उनके खिलाफ नारे लगाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।