'इन्हें कपड़ों से न पहचानिए...', अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को लेकर ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज

By रुस्तम राणा | Published: June 16, 2022 09:34 PM2022-06-16T21:34:31+5:302022-06-16T21:45:06+5:30

ओवैसी ने लिखा, प्रधानमंत्री, इन्हें कपड़ों से ना पहचानिए, ना ही गोली और बुलडोज़र चलाइए। अपना ग़लत फैसला वापस लीजिए, देश की 66 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। बात को समझिए।

Owaisi's 'kapdo se na pehchaniye…' dig at PM Modi over Agnipath | 'इन्हें कपड़ों से न पहचानिए...', अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को लेकर ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज

'इन्हें कपड़ों से न पहचानिए...', अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को लेकर ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज

Highlightsट्विटर पर ओवैसी ने कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता अग्निपथ की पंक्तियों को किया शेयर पीएम मोदी से कहा- अपना फैसला वापस लीजिए, देश की 66% आबादी युवाओं की है

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को पीएम मोदी पर तंज कसा है। दरअसल, अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर ओवैसी ने प्रधानंत्री मोदी पर कटाक्ष किया है। ट्विटर पर ओवैसी ने मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियों को लिखा, 
तू न थकेगा कभी, 
तू न रुकेगा कभी,  
तू न मुड़ेगा कभी
कर शपथ कर शपथ कर शपथ
#अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ -हरिवंशराय बच्चन  

इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, नरेंद्र मोदी, इन्हें कपड़ों से ना पहचानिए, ना ही गोली और बुलडोज़र चलाइए। अपना ग़लत फैसला वापस लीजिए, देश की 66 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। बात को समझिए। अपने इस ट्वीट में ओवैसी ने पलवल (हरियाणा) की एक घटना का वीडियो शेयर किया है। जिसमें अग्निपथ का विरोध कर रहे युवा डीसी ऑफिस में पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस पत्थरबाजों के सामने बेबस नजर आ रही हैं।

एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने पीएम मोदी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, अग्निपथ योजना से बेरोजगारी में कमी नहीं आएगी बल्कि उसमें इज़ाफ़ा होगा। पाकिस्तान से आतंक का मसला अभी हल नहीं हुआ है, और  दूसरी ओर चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर चुका है। हमारी सेना आपके ‘स्कीम’ और ‘ब्रेन वेव’ की प्रयोगशाला नहीं है। ये योजना देश-हित में नहीं है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध हुआ है। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप लिया है। बिहार में कई जगहों पर छात्र सड़कों पर उतर आए हैं जहां एक ट्रेन में आग लगा दी गई है। हरियाणा के रोहतक में इस योजना के विरोध में एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया। वहीं पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं। 

Web Title: Owaisi's 'kapdo se na pehchaniye…' dig at PM Modi over Agnipath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे