लोकसभा चुनाव 2019: 'समझौता विस्फोट’ मामले पर ओवैसी ने कहा- 'मोदी संघ परिवार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं'

By भाषा | Published: April 1, 2019 07:42 PM2019-04-01T19:42:55+5:302019-04-01T19:42:55+5:30

लोकसभा चुनाव: ओवैसी ने कहा कि मोदी ने 2014 में हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया था, लेकिन अब वह इन मुद्दों पर नहीं बोलते हैं।

Owaisi said 'Samjhauta blast' case 'Modi is trying to save the Sangh parivar' | लोकसभा चुनाव 2019: 'समझौता विस्फोट’ मामले पर ओवैसी ने कहा- 'मोदी संघ परिवार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं'

लोकसभा चुनाव 2019: 'समझौता विस्फोट’ मामले पर ओवैसी ने कहा- 'मोदी संघ परिवार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं'

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धार्मिक आधार पर हिन्दू व मुस्लिम को बांटने का इल्ज़ाम लगाया। पूर्वी महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ‘समझौता ट्रेन विस्फोट’ मामले में संघ परिवार को ‘बचाने’ की कोशिश कर रहे हैं।

एक विशेष अदालत ने हाल में 2007 के ‘समझौता बम विस्फोट’ मामले में स्वामी असीमानंद और तीन अन्य को बरी किया है। विस्फोट में 68 लोगों की मौत हुई थी जिसमें अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक थे। ओवैसी ने कहा कि भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा जैसी पार्टियों में कोई अंतर नहीं है। वीबीए की अध्यक्षता ओवैसी और दलित नेता प्रकाश आंबेडकर करते हैं। मोर्चे ने महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

ओवैसी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमरावती में (वीबीए) का प्रत्याशी इसलिए मैदान में है क्योंकि यहां हिन्दू मतदाताओं की संख्या कम है। वह हिन्दू और मुसलमानों को धार्मिक आधार पर बांट रहे हैं। कहां है लोकतंत्र? कहां है चुनाव आयोग?, कहां है आचार संहिता?’’ एआईएमआईएम प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा जैसी पार्टियां एक ही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। हैदराबाद से सांसद ने कहा, ‘‘ वे सभी सहोदर हैं जो बचपन में बिछड़ने के बाद फिर से एकजुट हुए हैं। उनके चंगुल में न आना। अपना खुद का क्लब बनाओ और इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ो।’’ उन्होंने वायदों को पूरा नहीं करने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना भी साधा।

ओवैसी ने कहा, ‘‘ सत्तारूढ़ गठबंधन सभी मोर्चों पर विफल रहा है। मोदी ने 2014 में हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया था, लेकिन अब वह इन मुद्दों पर नहीं बोलते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी ने देश के हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वायदा किया था। यह भी एक खोखला वायदा साबित हुआ। जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों ने गरीबों को नुकसान पहुंचाया।’’ ‘समझौता विस्फोट’ मामले में आरोपी को हाल में बरी किए जाने का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘ मोदी ट्रेन विस्फोट मामले में संघ परिवार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

Web Title: Owaisi said 'Samjhauta blast' case 'Modi is trying to save the Sangh parivar'



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Telangana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/telangana. Know more about Hyderabad Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/telangana/hyderabad/