भुवनेश्वर में किन्नरों के लिए साइकिल रैली का आयोजन
By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:08 IST2021-10-31T20:08:32+5:302021-10-31T20:08:32+5:30

भुवनेश्वर में किन्नरों के लिए साइकिल रैली का आयोजन
भुवनेश्वर, 31 अक्टूबर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में गैर-मोटर चालित परिवहन और साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए रविवार को एक साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) का आयोजन किया गया।
भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (बीएससीएल) द्वारा सुबह शिशु भवन चौक के पास से राम मंदिर चौक तक आयोजित साइकिल रैली में किन्नर समुदाय के 50 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
समुदाय आधारित संगठन सखा के सदस्यों ने किन्नर अधिकार कार्यकर्ता मीरा परिदा के नेतृत्व में इस साइकिल रैली में हिस्सा लिया। उड़िया टीवी अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता रसी पटनायक भी अतिथि के रूप में साइकिल रैली में शामिल हुए।
एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक भुवनेश्वर में किन्नर समुदाय के लोगों के लिए पहली बार इस तरह की साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
बीएससीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सिंह ने कहा, ''साइकिल रैली में किन्नरों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि हम अपनी नागरिक केंद्रित गतिविधियों और योजना में सामाजिक रूप से वंचित सभी समूहों को शामिल करने जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।