श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में नामांकन में अनियमितता की जांच के आदेश दिए गए

By भाषा | Updated: July 24, 2021 21:15 IST2021-07-24T21:15:00+5:302021-07-24T21:15:00+5:30

Orders were given to investigate irregularities in enrollment in Sridev Suman University | श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में नामांकन में अनियमितता की जांच के आदेश दिए गए

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में नामांकन में अनियमितता की जांच के आदेश दिए गए

देहरादून, 24 जुलाई उत्तराखंड की सरकार ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कुछ निजी कॉलेजों में नामांकन में अनियमितता के आरोपों की शनिवार को जांच के आदेश दिए। आरोप है कि इन कॉलेजों में उपलब्ध सीटों से कहीं अधिक संख्या में छात्रों का नामांकन किया गया।

हरिद्वार और देहरादून में विश्वविद्यालय से संबद्ध 14 कॉलेजों ने मंजूर सीटों की संख्या से करीब 700 अधिक छात्रों के नामांकन किए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, ‘‘आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं और मामले को देख रही समिति से कहा गया है कि दो हफ्ते के अंदर वह रिपोर्ट सौंप दे।’’

उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर विश्वविद्यालय और कॉलेजों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि बहरहाल छात्रों के हितों की रक्षा की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति पी पी ध्यानी ने कहा, ‘‘इस तरह के सभी नामांकन रद्द कर दिए गए हैं और कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Orders were given to investigate irregularities in enrollment in Sridev Suman University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे