उप्र में सत्ता में रहने के दौरान विपक्षी दलों ने सिर्फ खास जातियों के लिए काम किया: शाह
By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:00 IST2021-12-17T19:00:42+5:302021-12-17T19:00:42+5:30

उप्र में सत्ता में रहने के दौरान विपक्षी दलों ने सिर्फ खास जातियों के लिए काम किया: शाह
लखनऊ, 17 दिसंबर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन के 300 से अधिक सीट जीतने का दावा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर शुक्रवार को हमला बोला और कहा कि राज्य में सत्ता में रहते हुए इन दलों ने केवल कुछ जातियों के लिए काम किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगा।
राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है।
शाह यहां रमाबाई आम्बेडकर रैली स्थल पर भाजपा तथा निषाद पार्टी की संयुक्त रैली 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "जब भी समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई, उन्होंने केवल कुछ खास जातियों के लिए काम किया। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पिछड़ी जातियों के लिए और गरीब लोगों के हित में काम किया है।"
शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी ने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को समर्पित रहेगी। मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि यह सपा, बसपा और कांग्रेस ने कई साल तक शासन किया लेकिन गरीबों के लिए क्या किया? हर गरीब के घर में गैस मोदी ने पहुंचायी, हर घर में शौचालय मोदी ने दिया, हर गरीब को घर मोदी ने दिया। हर गरीब के घर में पीने का पानी पहुंचाया। हर गरीब को पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य कार्ड देने का काम मोदी ने किया। गरीबों के सारे काम मोदी सरकार ने किए।''
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘सपा के लोग यह कहते हैं कि हम पिछड़ों के लिए काम करते हैं। इन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया था लेकिन पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का काम कांग्रेस, सपा या बसपा ने नहीं किया था।’’
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी की सरकार बनी और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। शाह ने कहा कि विपक्षी दलों ने जाति के लिए समाज को बांटा है और अकेले मोदी ऐसे हैं जो ‘सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास’ के उद्देश्य को लेकर आगे चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में फिर सरकार बनाने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने वाली है। निषाद समाज के सभी शेष एजेंडे को भारतीय जनता पार्टी पूरा करने का काम करेगी।’’
शाह ने यह भी कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में अपराधी और माफिया तत्वों को जड़ से उखाड़ फेंका गया है।
उन्होंने कहा कि योगी ने सबसे बड़ा काम उत्तर प्रदेश से माफिया-गुंडों को उखाड़ फेंकने का किया है क्योंकि जिस प्रदेश में माफियाओं और गुंडों का राज होता है, उस प्रदेश में गरीब का विकास नहीं होता है।
शाह ने कहा, ‘‘गरीब का विकास तभी होता है जब कानून का राज हो और सपा-बसपा की बुआ -भतीजे की सरकारें माफियाओं का संरक्षण करती थीं। योगी आदित्यनाथ के राज में सारे माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर पलायन कर गए।’’
रैली को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और निषाद समाज के नेताओं ने भी संबोधित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।