बिहार विधानमंडल की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ी, विपक्षी दलों ने 'अग्निपथ योजना' को लेकर किया जमकर हंगामा

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2022 04:19 PM2022-06-28T16:19:55+5:302022-06-28T16:20:14+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अगुवाई में राजद की ओर से प्रदर्शन किया गया। उधर, विधानसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों के द्वारा किये जा रहे हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग जो सवाल उठा रहे हैं, वो सदन से जुड़ा मसला नहीं है। 

opposition parties created a ruckus regarding 'Agneepath Scheme'in Bihar Legislature | बिहार विधानमंडल की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ी, विपक्षी दलों ने 'अग्निपथ योजना' को लेकर किया जमकर हंगामा

बिहार विधानमंडल की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ी, विपक्षी दलों ने 'अग्निपथ योजना' को लेकर किया जमकर हंगामा

Highlightsराबड़ी देवी की अगुवाई में राजद की ओर से प्रदर्शन किया गयाविधानसभा अध्यक्ष ने कहा ये सदन से जुड़ा मसला नहीं हैविपक्षी दलों ने की अग्निपथ योजना पर सदन में चर्चा की मांग

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी 'अग्निपथ योजना' को लेकर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गई। विधानसभा और विधान परिषद में विपक्षी दलों के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। विधानसभा की कार्यवाही आज जैसे ही 11 बजे शुरू हुई, विपक्षी दलों ने प्रश्नोत्तरकाल के दौरान जमकर हंगामा-नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रश्नकाल शुरू किया और सदस्यों से अपनी जगह पर बैठने की लगातार अपील करते रहे। 

वहीं, विधान परिषद में भी विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में भी राजद के विधान पार्षद अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जताते नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अगुवाई में राजद की ओर से प्रदर्शन किया गया। उधर, विधानसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों के द्वारा किये जा रहे हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग जो सवाल उठा रहे हैं, वो सदन से जुड़ा मसला नहीं है। 

विधानसभा अध्यक्ष को इतना तक कहना पड़ा कि अगर वे नहीं मानें तो उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया जाएगा। लेकिन विपक्षी दल अग्निपथ योजना पर सदन में चर्चा कराने की मांग करते रहे। जोरदार हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले लगातार हंगामे के कारण 11:45 बजे सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था। 

विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर जमकर नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष सदस्यों से सदन की गरीमा बरकरार रखने की लगातार अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि जनहित के कई प्रश्न सूचिबद्ध हैं, प्रश्नोत्तरकाल को चलने दें। राज्यहित में प्रश्नों को सुनें और सदन में अराजगता न फैलाएं। लेकिन विपक्षी दलों के सदस्य लगातार अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। 

विपक्ष के सदस्यों का आरोप था कि केंद्र सरकार छात्र और युवाओं की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है और इस योजना के माध्यम से देश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष की उस मांग को अस्वीकार कर चुके हैं, जिसमें यह कहा जा रहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए। 

विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि यह मसला केंद्र से संबंधित है और इस मसले पर राज्य विधानसभा में बहस नहीं कराई जा सकती। भोजनावकाश के बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन लगातार हंगामे की वजह से इसे बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया। सभी विपक्षी दलों ने कल बुधवार को धरना देने का ऐलान किया है।

Web Title: opposition parties created a ruckus regarding 'Agneepath Scheme'in Bihar Legislature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे