इस वर्ष ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सुव्यवस्थित की गई: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेज के प्राचार्य

By भाषा | Updated: October 3, 2021 19:04 IST2021-10-03T19:04:09+5:302021-10-03T19:04:09+5:30

Online admission process streamlined this year: Delhi University College Principal | इस वर्ष ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सुव्यवस्थित की गई: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेज के प्राचार्य

इस वर्ष ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सुव्यवस्थित की गई: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेज के प्राचार्य

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर दिल्ली विश्वविद्यालय में जब पहली कट-ऑफ सूची के तहत सोमवार से प्रवेश शुरू होने वाला है, प्राचार्यों ने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है और खामियों को दूर किया है। पिछले साल नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन हुई थी।

प्रवेश प्रक्रिया कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन कर दी गई।

कमला नेहरू कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कल्पना भाकुनी ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय ने इस साल प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है। पिछले साल, चूंकि यह पहली बार था, इसलिए हम सभी सीखने की प्रक्रिया में थे। दस्तावेजों को सत्यापित करने की प्रक्रिया संभव नहीं थी क्योंकि उन्हें ऑनलाइन जमा किया जा रहा था।’’

उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षा बोर्डों को 'डिजिलॉकर' (एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म) के माध्यम से छात्रों का अंकपत्र उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है और ‘‘हमारे पास वह डेटाबेस उपलब्ध होगा, इसलिए कम से कम अंकपत्र का सत्यापन कोई मुद्दा नहीं होगा।’’

भाकुनी ने कहा कि उनके कॉलेज में लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता, बीए (ऑनर्स) इतिहास, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान और बीए (ऑनर्स) भूगोल शामिल हैं।

पिछले साल तक, 'डिजिलॉकर' के माध्यम से केवल सीबीएसई और आईएससी का अंकपत्र उपलब्ध था, लेकिन इस साल, सभी परीक्षा बोर्डों के अंकपत्र इस प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध हैं।

आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के प्राचार्य ज्ञानतोष कुमार झा ने कहा कि उन्होंने प्रवेश के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनायी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन कॉलेज में तीन चरणों से होकर गुजरता है - विभाग स्तर, केंद्रीय प्रवेश समिति और फिर प्रवेश संयोजक द्वारा इसकी जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि इसके बाद, यह प्रिंसिपल के पोर्टल पर आता है, जो फिर इसे मंजूरी देता है।

उन्होंने कहा कि उनके कॉलेज में लोकप्रिय पाठ्यक्रम बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम प्रोग्राम, बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस, बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी हैं।

झा ने कहा कि पिछले साल की प्रवेश प्रक्रिया से इस साल जो दूसरी बात अलग है, वह यह है कि पोर्टल सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच खुलेगा, जबकि अंतिम दिन यह रात 11.59 बजे तक खुला रहेगा।

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सी. शीला रेड्डी ने कहा कि उनके पास एक सुव्यवस्थित प्रवेश समिति है, साथ ही प्रवेश शिकायतों को दूर करने, विभिन्न विशेष श्रेणियों से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अलग-अलग समितियां हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल प्रवेश प्रक्रिया आसान होगी क्योंकि संकाय सदस्यों ने पिछले साल की प्रक्रिया से अनुभव प्राप्त किया है।

रेड्डी ने कहा कि पिछले साल, कॉलेज में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में शामिल था। उन्होंने कहा कि कॉलेज में अन्य लोकप्रिय पाठ्यक्रम बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीकॉम (ऑनर्स) हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online admission process streamlined this year: Delhi University College Principal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे