मप्र में दो बसों की भिड़ंत में एक महिला की मौत, 15 यात्री घायल

By भाषा | Published: October 3, 2021 06:21 PM2021-10-03T18:21:28+5:302021-10-03T18:21:28+5:30

One woman killed, 15 passengers injured in a collision between two buses in MP | मप्र में दो बसों की भिड़ंत में एक महिला की मौत, 15 यात्री घायल

मप्र में दो बसों की भिड़ंत में एक महिला की मौत, 15 यात्री घायल

महू, तीन अक्टूबर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और 15 अन्य यात्री घायल हो गए।

सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि इंदौर से खंडवा जा रही यात्री बस इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर भेरूघाट पर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई।

उन्होंने कहा, "हादसे में एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बसों के कुल 15 यात्री घायल हो गए।’’

शिवहरे ने कहा कि सभी घायलों को महू सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One woman killed, 15 passengers injured in a collision between two buses in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे