पंजाब में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत, 34 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: November 3, 2021 21:53 IST2021-11-03T21:53:18+5:302021-11-03T21:53:18+5:30

पंजाब में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत, 34 नये मामले सामने आये
चंडीगढ़, तीन नवंबर पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 34 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,466, हो गयी जबकि एक और रोगी की जान चले जाने से रोगियों की संख्या 16,562 तक पहुंच गयी।
एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार जालंधर में सात, पठानकोट में चार, अमृतसर, फिरोजपर एवं रूपनगर में तीन तीन नये रोगियों का पता चला। मोहाली में एक रोगी की जान चली गयी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल 240 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को उनकी संख्या 228 थी।
सरकार का कहना है कि बुधवार को 19 रोगी संक्रमणुक्त हुए हैं जिसके साथ ही अबतक 5,85,664 रोगी ठीक हो चुके हैं।
इस बीच पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आया एवं संक्रमितों की संख्या 65,356 हो गयी। इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 820 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
शहर में 33 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि 64,503 रोगियों ने संक्रमण को मात दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।