नेहरू प्लेस में सड़क हादसे में, एक की मौत, दो जख्मी

By भाषा | Updated: December 27, 2020 16:48 IST2020-12-27T16:48:11+5:302020-12-27T16:48:11+5:30

One killed, two injured in road accident in Nehru Place | नेहरू प्लेस में सड़क हादसे में, एक की मौत, दो जख्मी

नेहरू प्लेस में सड़क हादसे में, एक की मौत, दो जख्मी

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दक्षिण पूर्वी दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में रविवार को एक टैम्पो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहन नेहरू प्लेस फ्लाईओवर पर कालका जी मंदिर की तरफ जाते हुए क्षतिग्रस्त हालत में मिले।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आरपी मीणा ने बताया, " नेब सराय इलाके के निवासी सूबेदार टैम्पो के क्षतिग्रस्त कैबिन में फंसे मिले। उन्हें एम्स ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"

टैम्पो में सवार जयचंद और शमशेर को भी घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही से अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया था, जिस वजह से यह टक्कर हुई।

पुलिस ने बताया कि एक चश्मदीद के बयान पर संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed, two injured in road accident in Nehru Place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे