प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 14,मई जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर फतनपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेयतारा बाज़ार में शुक्रवार अपरान्ह बाइक सवार बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली लगने से सगे भाइयों में एक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना फतनपुर क्षेत्र के पाण्डेयतारा बाज़ार निवासी अखिलेश (28) और उसका भाई उमेश (26) थोक व्यवसायी हैं।
उन्होंने बताया कि आज दोनों अपने घर के सामने बैठे थे, तभी दो बाइक से चार लोग पहुंचे और कुछ सामान माँगा, मना करने पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया और उमेश की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।