झारखंड में कोरोना से एक की मौत, 219 नये मामले आय सामने

By भाषा | Published: December 5, 2020 01:36 AM2020-12-05T01:36:04+5:302020-12-05T01:36:04+5:30

One died from corona in Jharkhand, 219 new cases reported | झारखंड में कोरोना से एक की मौत, 219 नये मामले आय सामने

झारखंड में कोरोना से एक की मौत, 219 नये मामले आय सामने

रांची, चार दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने मृतकों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी है जबकि 219 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 109990 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में एक और मरीज की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी।

रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस के 219 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 109990 हो गयी है ।

झारखंड में अबतक 107074 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1938 मरीजों का इलाज जारी है।

पिछले 24 घंटों में जिस मरीज की मौत हुई वह राजधानी रांची का था।

आज कुल 21977 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 219 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 94, बोकारो में 25 धनबाद में 24 और पूर्वी सिंहभूम में 19 संक्रमित पाये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One died from corona in Jharkhand, 219 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे