Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले कांस्टेबल के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि घोषित

By भाषा | Published: May 8, 2020 05:39 AM2020-05-08T05:39:51+5:302020-05-08T05:39:51+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अमित जी अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वह खुद संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। मैं उनकी शहादत को सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।’’

One crore rupees ex-gratia declared for family of constable who lost his life from Covid-19 | Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले कांस्टेबल के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि घोषित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में तैनात अपने किसी भी कर्मचारी की मौत होने पर एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सरकारी योजना के तहत कांस्टेबल का परिवार ऐसा पहला होगा जिसे यह सम्मान राशि दी जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक जताते हुए कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अमित जी अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वह खुद संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। मैं उनकी शहादत को सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।’’

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में तैनात अपने किसी भी कर्मचारी की मौत होने पर एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सरकारी योजना के तहत कांस्टेबल का परिवार ऐसा पहला होगा जिसे यह सम्मान राशि दी जाएगी।

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि वह कांस्टेबल के नन्हे बालक का ख्याल अपने बेटे की तरह रखेंगे। गंभीर ने कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन अमित के बेटे की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम कांस्टेबल अमित को वापस तो नहीं ला सकते लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि उनके बेटे का ध्यान मैं अपने बेटे की तरह ही रखूंगा। जीजीएफ उसकी पूरी शिक्षा का खर्च उठाएगा।’’

दिल्ली पुलिस के 31 वर्षीय कांस्टेबल की मंगलवार शाम को बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई थी और उनके नमूने की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह दिल्ली पुलिस में इस संक्रमण से होने वाली पहली मौत है।

पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले यह कांस्टेबल उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को जब कांस्टेबल ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही है तो उन्हें फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल के परिवार में पत्नी और तीन साल का एक बेटा है।

Web Title: One crore rupees ex-gratia declared for family of constable who lost his life from Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे