ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा: जैन

By भाषा | Updated: October 28, 2021 01:18 IST2021-10-28T01:18:18+5:302021-10-28T01:18:18+5:30

One crore rupees compensation to the kin of firefighters who lost their lives in the line of duty: Jain | ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा: जैन

ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निशमन कर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा: जैन

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ‘बहादुर अग्निशमन कर्मी’ प्रवीण कुमार के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देगी जिनकी ड्यूटी करते हुए आग में झुलसने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

नरेला औद्योगिक क्षेत्र में नौ अक्टूबर को आग बुझाने के काम में कुमार झुलस गए थे और बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई। जैन ने कुमार के परिजनों से मुलाकात करने के बाद मुआवजे की घोषणा की।

जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रवीण कुमार दिल्ली अग्निशमन सेवा के नायक हैं। हम दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One crore rupees compensation to the kin of firefighters who lost their lives in the line of duty: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे