"धीरज साहू एक बार भाजपा में शामिल हो जाएं, सभी आरोपों से मुक्त हो जाएंगे", अमित शाह द्वारा इंडिया गठबंधन पर हमला करने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 11, 2023 07:35 AM2023-12-11T07:35:36+5:302023-12-11T07:40:16+5:30

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू को लेकर विपक्ष पर किये जा रहे हमले पर पलटवार करते हुए शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि साहू एक बार भाजपा में शामिल हो जाए, वो सारे आरोपों से मुक्त हो जाएंगे।

"Once Dheeraj Sahu joins BJP, he will be absolved of all charges", says Priyanka Chaturvedi after Amit Shah attacks India alliance | "धीरज साहू एक बार भाजपा में शामिल हो जाएं, सभी आरोपों से मुक्त हो जाएंगे", अमित शाह द्वारा इंडिया गठबंधन पर हमला करने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsगृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू को लकेर घेरा विपक्षी दलों को शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गृमंत्री शाह के हमले पर किया पलटवार प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि धीरज साहू भाजपा में शामिल हो जाएं, वो सारे आरोपों से मुक्त हो जाएंगे

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू द्वारा 200 करोड़ रुपये से अधिक की आयकर जब्ती पर "चुप" रहने के लिए इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधने के बाद शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा उन्हें तब तक आरोपों के कटघरे में खड़ा करेगी, जब तक वो कांग्रेस में रहते हैं। अगर वो शामिल हो जाएं तो वह सारे आरोपों से मुक्त हो जाएंगे। 

इसके साथ प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के व्यावसायिक हितों के लिए विपक्ष को दोष देना गलत है। चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता साहू के साथ खड़े होने का मतलब उनके कार्यों का समर्थन करना नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "भाजपा हमेशा आरोप लगाने का मौका ढूंढती है। यह कहना गलत है कि विपक्षी दल उसके साथ खड़े हैं। वह लंबे समय से कांग्रेस में हैं और अपने व्यावसायिक हित का दोष किसी पार्टी पर डालना गलत है। एक बार धीरज साहू भाजपा में शामिल हो जाएं तो मोदी सरकार द्वारा वो सभी आरोपों से मुक्त हो जाएंगे।''

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पहले कहा था कि पार्टी इस मुद्दे पर चुप है क्योंकि भ्रष्टाचार सबसे पुरानी पार्टी की "प्रकृति" में है।

उन्होंने कहा था, "मैं समझता हूं कि कांग्रेस चुप है क्योंकि भ्रष्टाचार उनके स्वभाव में है, लेकिन जेडीयू, राजद, डीएमके और समाजवादी पार्टी जैसे सभी दल चुप बैठे हैं। अब मुझे समझ में आया कि पीएम मोदी के खिलाफ अभियान क्यों चलाया गया कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह इसलिए चलाया गया क्योंकि वहां उनके मन में यह डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सारे राज खुल जाएंगे।''

आयकर अधिकारियों पिछले पांच दिनों से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से संबंधित बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर छापेमारी कर रही है।

आयकर अधिकारियों ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ छापेमारी के दौरान अब तक ओडिशा और झारखंड के कई स्थानों से 200 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की है।

Web Title: "Once Dheeraj Sahu joins BJP, he will be absolved of all charges", says Priyanka Chaturvedi after Amit Shah attacks India alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे