जब ब्रिटिश सांसद ने कहा- बीजेपी चला रही है मुसलमानों के घरों में बुलडोजर तो जवाब में केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा- ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2022 07:10 PM2022-05-01T19:10:06+5:302022-05-01T19:12:47+5:30

दरअसल, ब्रिटिश सांसद नादिया व्हिटोम ने भारत में मानवाधिकारों के मुद्दे को उठाते हुए कहा, बीजेपी (पीएम मोदी की पार्टी) मुसलमानों के घरों और दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोजर जेसीबी का इस्तेमाल कर रही है।

On UK MP's human rights concerns, minister kiren rijiju says 'tukde-tukde' gang to be blamed | जब ब्रिटिश सांसद ने कहा- बीजेपी चला रही है मुसलमानों के घरों में बुलडोजर तो जवाब में केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा- ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश

जब ब्रिटिश सांसद ने कहा- बीजेपी चला रही है मुसलमानों के घरों में बुलडोजर तो जवाब में केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा- ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश

Highlightsसांसद ने नादिया व्हिटोम ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में उठाया बुलडोजर का मुद्दाकेंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- ब्रिटिश सांसद वास्तविकता से अवगत नहीं

नई दिल्ली: ब्रिटेन की पार्लियामेंट में जब एक ब्रिटिश सांसद ने यह कहा कि बीजेपी (पीएम मोदी की पार्टी) मुसलमानों के घरों और दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोजर जेसीबी का इस्तेमाल कर रही है। इसका जवाब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने यह कहते हुए कहा कि इसमें ब्रिटिश सांसद को दोष देने की जरूरत नहीं, यह टुकड़े-टुकड़े गैंग के नकारात्मक अभियानों का परिणाम है।  

दरअसल, ब्रिटिश सांसद नादिया व्हिटोम ने भारत में मानवाधिकारों के मुद्दे को वहां की संसद में उठाया था। उन्होंने कहा, बीजेपी (पीएम मोदी की पार्टी) मुसलमानों के घरों और दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोजर जेसीबी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आगे कहा, बोरिस जॉनसन ने अपनी हाल की भारत यात्रा पर जेसीबी खोदने वालों के साथ पोज दिया, लेकिन उनके मंत्री ने यह नहीं बताया कि क्या उन्होंने मोदी के साथ इन विध्वंसों को भी उठाया था?

सांसद ने इसको लेकर अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि युवा ब्रिटिश सांसदों को दोष नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि वे वास्तविकता से अवगत नहीं हैं। "यह टुकडे-टुकड़े गिरोह द्वारा शुरू किए गए नकारात्मक अभियानों का परिणाम है, जिसका एकमात्र उद्देश्य मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों को बदनाम करना है। भारत कानून के शासन में विश्वास करता है।"

दरअसल, ब्रिटिश पार्लियामेंट में दो महिला सांसदों जराह सुल्तान और नादिया व्हिटोम ने भारत में मानवाधिकारों के मुद्दे को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के गुजरात में जेसीबी कारखाने के दौरे से जोड़ने और भारत में मानवाधिकारों के हनन को लेकर उठाया है। ब्रिटिश सांसदों के मुताबिक जेसीबी वही कंपनी है जिसका बुलडोजर मुसलमानों के घरों और दुकानों को ध्वस्त करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। 

Web Title: On UK MP's human rights concerns, minister kiren rijiju says 'tukde-tukde' gang to be blamed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे