राफेल के सुरक्षित लैंड करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- वायुसेना को बधाई, सैन्य इतिहास में भारत के लिए एक नए युग की शुरुआत

By अनुराग आनंद | Published: July 29, 2020 03:31 PM2020-07-29T15:31:23+5:302020-07-29T15:37:18+5:30

इससे पहले पहला राफेल जेट पिछले साल अक्टूबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्रांस यात्रा के दौरान भारतीय वायुसेना को सौंपा गया था।

On the safe landing of Rafale, Defense Minister Rajnath Singh said- Congratulations to the Air Force, the beginning of a new era for India in military history. | राफेल के सुरक्षित लैंड करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- वायुसेना को बधाई, सैन्य इतिहास में भारत के लिए एक नए युग की शुरुआत

राफेल की सुरक्षित लैंडिंग हुई (फाइल फोटो)

Highlightsराफेल लड़ाकू विमानों को आज भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन नम्बर 17 में शामिल किया जाएगाफ्रांस से सोमवार को भरी थी इन विमानों ने उड़ान, राफेल से भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकतराफेल जेट का पहला स्क्वाड्रन अंबाला एयरबेस पर जबकि दूसरा पश्चिम बंगाल के हासिमारा बेस पर रहेगा।

नई दिल्ली: 5 राफेल विमान अंबाला कैंट के हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कर चुका है। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल अंबाला में सुरक्षित लैंड कर गए हैं।

सैन्य इतिहास में भारत एक नया युग की शुरूआत कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं वायुसेना को बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि 17 स्क्वॉड्रन गोल्डन ऐरो अपने लक्ष्य में कामयाब रहेगा। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी क्षमता लगातार बढ़ रही है। 

बता दें कि राफेल विमान भारत द्वारा पिछले दो दशक से अधिक समय में लड़ाकू विमानों की पहली बड़ी खरीद है। इन विमानों के आने से भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता में महत्वपूर्ण रूप से बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

Watch: Five Rafale jets for India flies out of France

मालूम हो कि फ्रांस से अंबाला तक अपनी लंबी उड़ान के बीच ये पांचों विमान करीब सात घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरने के बाद संयुक्त अरब अमीरात में अल दफरा एयरबेस पर उतरे थे।

First batch of 5 Rafale aircraft to arrive in Ambala today ...

पहला राफेल जेट पिछले साल अक्टूबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्रांस यात्रा के दौरान भारतीय वायुसेना को सौंपा गया था। राफेल जेट का पहला स्क्वाड्रन अंबाला एयरबेस पर जबकि दूसरा पश्चिम बंगाल के हासिमारा बेस पर रहेगा।

भारत ने 23 सितंबर 2016 को फ्रांसीसी एरोस्पेस कंपनी दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 59,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था।

Rafale jets to reach Ambala airbase on Wednesday

छह राफेल प्रशिक्षु विमानों की पूंछ पर आरबी श्रृंखला की संख्या अंकित होगी। आरबी एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम के पहले और अंतिम शब्द का संक्षिप्त रूप होगा। उन्होंने इस सौदे में मुख्य वार्ताकार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Web Title: On the safe landing of Rafale, Defense Minister Rajnath Singh said- Congratulations to the Air Force, the beginning of a new era for India in military history.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे