लाइव न्यूज़ :

उमर अब्दुल्ला ने अयोध्या के एक शिक्षक के परिवार की मदद की गुहार को लेकर किया ट्वीट

By भाषा | Updated: May 4, 2021 12:30 IST

Open in App

अयोध्या, चार मई जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अयोध्या में कोविड-19 से संक्रमित एक स्कूली शिक्षक के परिवार की चिकित्सा सहायता मांगने की अपील को टि्वटर पर साझा किया।

राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण जीवनदायिनी गैस ऑक्सीजन की कमी हो गई है।

फैजाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने माना कि जिले में ऑक्सीजन की कमी है।

‘डिस्ट्रिक्ट वुमेन्स हॉस्पिटल’ ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को भर्ती करने से रोक दिया है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एसके शुक्ला ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो गई है।

अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में आनंद पांडे (52) के परिवार का एक संदेश साझा किया है जिसमें उनके लिए ऑक्सीजन और अस्पताल में एक बिस्तर ढूंढने के लिए मदद मांगी गई है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘संदेश आगे बढ़ा रहा हूं : आदरणीय सर, अयोध्या में मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और बिस्तर दिलाने में कृपया मदद कीजिए। मरीज का नाम आनंद पांडे, उम्र 52 साल है। घर का पता अयोध्या का है। ऑक्सीजन स्तर : 70 है। पुनीत से 8115013333 नंबर पर संपर्क करें।’’

पांडे के दामाद पुनीत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके ससुर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और उनका ऑक्सीजन स्तर बहुत कम है।

पुनीत ने कहा, ‘‘हमने अयोध्या में मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों से संपर्क किया लेकिन इन संस्थानों में ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं है। हमने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की लेकिन किसी से कोई मदद नहीं मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उचित इलाज नहीं मिल रहा है। मैं नेताओं से ऑक्सीजन के लिए लगातार मिन्नतें कर रहा हूं लेकिन मुझे खाली हाथ लौटना पड़ता है।’’

फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से बात की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। मैंने जिला मजिस्ट्रेट से बात की है और हम ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने की कोशिश कर रहे हैं।’’

डिस्ट्रिक्ट वुमेंस हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. एस के शुक्ला ने कहा कि अस्पताल ने ऑक्सीजन और ऑक्सीजन टैंक रेगूलेटर्स की कमी के कारण सोमवार को मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑक्सीजन की कमी के कारण तीन मरीजों की मौत हो गई है। ऐसी स्थिति में अपने मरीज को अपने जोखिम पर भर्ती कीजिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या जिले में कोविड-19 मरीजों के लिए 2,400 से अधिक बिस्तर हैं। बिस्तर हैं लेकिन पर्याप्त ऑक्सीजन रेगूलेटर्स नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I Preview: क्या 5वें टी20 मैच खेलेंगे गिल?, अहमदाबाद पहुंचे, आखिरी मैच कल, शाम 7 बजे से चौके-छक्के, कहां और कब देखें लाइव स्कोर

कारोबारबाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालपुर में महाविद्यालय की घोषणा सहित विकास कार्यों की दी सौगात

कारोबारहिंसा से मुक्त और सुरक्षित समृद्ध बस्तर हमारा संकल्प: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते

भारतराज्य सरकार के अधिकारी और नौकरशाह ‘माननीय’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते?, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने-केवल मंत्री करेंगे

भारतबिहार सरकारी स्कूलः शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, नहीं मिल रहा 69,000 शिक्षक के सर्टिफिकेट