यूपी चुनावः जब तक वाराणसी के डीएम को नहीं हटाया जाता, हम मतगणना नहीं होने देंगेः ओम प्रकाश राजभर

By अनिल शर्मा | Published: March 9, 2022 09:39 AM2022-03-09T09:39:05+5:302022-03-09T09:44:19+5:30

बनारस में ईवीएम की घटना पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि डीएम और कमिश्नर जब तक वहां रहेंगे, तब तक न्याय, मतगणना सही नहीं हो सकती। जब तक डीएम और कमिश्नर को हटाया नहीं जाएगा तब तक हम लोग वहां मतगणना नहीं होने देंगे।

Om Prakash Rajbhar said We will not allow counting of votes until varanasi DM is removed | यूपी चुनावः जब तक वाराणसी के डीएम को नहीं हटाया जाता, हम मतगणना नहीं होने देंगेः ओम प्रकाश राजभर

यूपी चुनावः जब तक वाराणसी के डीएम को नहीं हटाया जाता, हम मतगणना नहीं होने देंगेः ओम प्रकाश राजभर

Highlightsओम प्रकाश राजभर ने कहा कि डीएम और कमिश्नर जब तक वहां रहेंगे, तब तक न्याय, मतगणना सही नहीं हो सकती राजभर ने कहा जब तक डीएम और कमिश्नर को हटाया नहीं जाएगा तब तक हम लोग वहां मतगणना नहीं होने देंगेजिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि ये ईवीएम प्रशिक्षण में इस्तेमाल हुई थीं

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में मतगणना से पहले वाराणसी में एक वाहन में ईवीएम मिलने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया और चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने को कहा। वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि जब तक वाराणसी के DM को हटाया नहीं जाएगा, हम मतगणना नहीं होने देंगे।

मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को ओम प्रकाश राजभर ने कहा, जो घटना घटी है बनारस में। जिस तरह तीन-तीन गाड़ियां ईवीएम लेकर निकली हैं। दो गाड़ियां तो भाग गई हैं। बोरे से उसे ढंककर निकले और पकड़ी गई। राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन है कि कोई भी ईवीएम अगर स्ट्रॉन्ग रूम से निकलती है तो उसके प्रत्याशी को नोटिस दो, जिलाध्यक्ष को नोटिस दो। और फोर्स के साथ उसको कहीं ले जाया जाए। लेकिन ऐसा ना करके, ईवीएम बदलने की नियत से घटनाएं घटी हैं। उसकी शिकायत हमलोगों ने किया है। 

सुभासपा प्रमुख ने साफ कहा कि डीएम और कमिश्नर जब तक वहां रहेंगे, तब तक न्याय, मतगणना सही नहीं हो सकती। जब तक डीएम और कमिश्नर को हटाया नहीं जाएगा तब तक हम लोग वहां मतगणना नहीं होने देंगे। राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि हम वैकल्पिक व्यवस्था करते हैं। वे क्या करते हैं देखना है। क्योंकि हमलोगों का काम है कहना, करना उनको है। 

उधर स्वामी प्रसाद मौर्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से न जाए। योगी सरकार...ईवीएम की हेराफेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है।" वहीं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि ये ईवीएम प्रशिक्षण में इस्तेमाल हुई थीं।

Web Title: Om Prakash Rajbhar said We will not allow counting of votes until varanasi DM is removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे