नयी दिल्ली, 11 सितंबर दिल्ली के नरेला इलाके में एक पुरानी इमारत गिर गई है। उत्तर दिल्ली नगर निगम ने इसे खतरनाक ढांचा घोषित किया था।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है। उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “एनडीएमसी के नरेला जोन के बेगमपुरा इलाके में एक पुरानी इमारत ढह गई है। इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था क्योंकि इसे खतरनाक ढांचा घोषित किया गया था। हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है।’
घटना के विवरण का इंतजार किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।