लाइव न्यूज़ :

पद अधिकारी के कैडर के अनुसार तय नहीं किए जाएंगेः रेल मंत्री पीयूष गोयल

By भाषा | Updated: December 26, 2019 14:55 IST

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘अधिकारियों के पास रेल बोर्ड का हिस्सा बनने के लिए योग्यता एवं वरीयता के आधार पर समान अवसर होगा। पद अधिकारी के कैडर के अनुसार तय नहीं किए जाएंगे।’’

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास एक वैकल्पिक तंत्र होगा तो यह सुनिश्चित करेगा कि सभी 8,400 अधिकारियों की पदोन्नति और वरीयता सुरक्षित रहे।’’हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अधिकारी अपनी सर्विस के बजाय रेलवे की तरक्की पर ध्यान दें : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने अंतरर्सेवा विवादों पर कहा।हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी अधिकारी के करियर की प्रगति को कोई नुकसान नहीं पहुंचे: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कैडर विलय पर कहा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल सेवाओं के विलय से अधिकारियों की वरीयता को नुकसान होने की आशंकाओं को दूर करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पद किसी अधिकारी के कैडर के आधार पर तय नहीं किए जाएंगे।

गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘अधिकारियों के पास रेल बोर्ड का हिस्सा बनने के लिए योग्यता एवं वरीयता के आधार पर समान अवसर होगा। पद अधिकारी के कैडर के अनुसार तय नहीं किए जाएंगे।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास एक वैकल्पिक तंत्र होगा तो यह सुनिश्चित करेगा कि सभी 8,400 अधिकारियों की पदोन्नति और वरीयता सुरक्षित रहे।’’ 

कैडरों के विलय का अधिकारियों की वरिष्ठता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के. यादव ने गुरुवार को कहा कि कैडर के विलय से जुड़ी रुपरेखा तय होने तक सभी अधिकारी अपनी-अपनी विशेषज्ञता सेवा क्षेत्रों में काम करना जारी रखेंगे। यादव ने संवाददाताओं से कहा कि रेलवे यह सुनियश्चित करेगा कि किसी भी अधिकारी की करियर प्रगति में कोई बाधा/रुकावट ना आए। गौरतलब है कि कैडरों के विलय की घोषणा के बाद अधिकारियों के बीच अपनी वरिष्ठता खोने को लेकर उत्पन्न आशंकाओं की पृष्ठभूमि में यादव ने यह घोषणा की है। 

रेलवे के विभिन्न संवर्गों का विलय एकल रेलवे प्रबंधन प्रणाली में किए जाने की घोषणा के कारण रेल अधिकारी पदोन्नति और वरीयता क्रम को लेकर अनिश्चितता के कारण चिंतित हैं। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस कदम की आवश्यकता थी क्योंकि ‘‘कई विभागों की जटिलता’’ के कारण कई परियोजनाओं में देरी हो रही थी।

सरकार ने कहा है कि सचिवों की समिति और मंत्रियों के पैनल द्वारा 8200 अधिकारियों संबंधी नीति पर निर्णय लेने के बाद इस मामले पर स्पष्टता होगी। हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि नीति बनने के बाद ही विलय की घोषणा की जानी चाहिए थी।

वरिष्ठ अधिकारियों ने दावा किया कि हालांकि सरकार ने कहा है कि इस कदम के पीछे का मकसद विभागों की जटिलता को समाप्त करना है, लेकिन इससे दरअसल दो वर्ग पैदा होंगे-एक में मैकेनिकल और इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी अधिकारी और दूसरे में संचालनात्मक एवं कार्मिक मामलों से निपटने वाले अधिकारी होंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह काम करेगा। यह बहुत साफ है। यदि कोई अधिकारी अपनी वरीयता को लेकर आश्वस्त नहीं होगा, तो वह काम क्यों करेगा? इससे अंतत: रेलवे का कामकाज प्रभावित होगा।

यदि वरीयता और प्रदर्शन को मिला दिया गया तो चीजें बहुत मनमानी हो सकती हैं।’’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार ‘डेटा ऑफ इंक्रीमेंट इन टाइम स्केल’ (डीआईटीएस) को देख सकती है जिसके आधार पर वरीयता तय की जाती है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस व्यवस्था से यह दिक्कत है कि विशेष कौशल वाले लोगों को कोई और काम करने को कहा जा सकता है और इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। 

टॅग्स :भारतीय रेलमोदी सरकारदिल्लीपीयूष गोयल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल