भुवनेश्वर, 16 फरवरी ओडिशा के गजपति जिले में मंगलवार को एक मिनी ट्रक पलट जाने से उसमें सवार कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गये। वाहन में सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना आर उदयगिरि के पास हुई। पुलिस के अनुसार चालक के वाहन से नियंत्रण को देने से हादसा हुआ।
मिनी ट्रक पर सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होने रामगिरि के जमधिया जा रहे थे।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना पर शोक प्रकट किया है और प्रत्येक मृत्यक के निकट परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने घायलों के नि:शुल्क इलाज किये जाने की भी घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।