Odisha Exit Poll 2019: ओडिशा में BJP की सुनामी, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता, नवीन पटनायक का किला ध्वस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2019 08:53 AM2019-05-20T08:53:57+5:302019-05-20T08:53:57+5:30

ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटे हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेडी ने 20 सीटों पर जीत हासिल की थी।

odisha lok sabha elections exit poll 2019 live updates poll prediction of bjp congress BJD | Odisha Exit Poll 2019: ओडिशा में BJP की सुनामी, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता, नवीन पटनायक का किला ध्वस्त

ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजेडी की सरकार है।

Highlightsलोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।पिछले चुनाव में ओडिशा में कांग्रेस का सूफड़ा-साफ हो गया था।

लोकसभा चुनाव 2019 में वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। सभी एग्जिट पोल्स में मोदी सरकार बनती दिख रही है। पूर्वी भारत के सबसे बड़े राज्य ओडिशा में बीजेपी को बंपर जीत मिल सकती है। तमाम एग्जिट पोल्स के अनुसार कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा, जबकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को बड़ा नुकसान होने जा रहा है।

ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटे हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेडी ने 20 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को एक सीट मिली थी। पिछले चुनाव में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी।

लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेडी को 44 फीसदी, कांग्रेस को 26 फीसदी और बीजेपी को 21 फीसदी मत मिले थे। 

लोकसभा चुनाव 2019 में यह चर्चा थी कि पीएम मोदी वाराणसी के अलावा धार्मिक शहर पुरी से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुरी से बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुनाव लड़ा है।

पार्टीन्यूज 24-चाणक्याइंडिया टुडे-ऐक्सिसटाइम्स नाउ-वीएमआर

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर एग्जिट पोल

बीजेडी07000811
बीजेपी+1415-191210
कांग्रेस000-10100

Web Title: odisha lok sabha elections exit poll 2019 live updates poll prediction of bjp congress BJD



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Odisha Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/odisha.