Odisha Train Accident: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कोलकाता के लिए शुरू की फ्री बस सर्विस, जानें दिन में कितनी बार, कहां से और कब चलेंगी

By आजाद खान | Published: June 4, 2023 05:02 PM2023-06-04T17:02:55+5:302023-06-04T17:21:10+5:30

बालासोर ट्रेन हादसा के मद्देनजर सीएमओ ने घोषणा कर कहा है कि "यात्रियों के अधिक लाभ को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज से पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है।"

Odisha CM Naveen Patnaik Announces Free Bus Services to Kolkata balasore rail accident | Odisha Train Accident: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कोलकाता के लिए शुरू की फ्री बस सर्विस, जानें दिन में कितनी बार, कहां से और कब चलेंगी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबालासोर ट्रेन हादसा के मद्देनजर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने फ्री बस सेवा शुरू की है। यह बसें हर रोज ओडिशा के तीन बड़े शहरों से कोलकाता जाएंगी। घोषणा के अनुसार, हर रोज 50 बसें ओडिशा से कोलकाता जाएंगी और ट्रेन सेवा फिर से बहाल होने तक जारी रहेंगी।

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेना की शुरुआत की है। उन्होंने इस सेवा की घोषणा राज्य के बालासोर में हुए तीन रेल दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए किया है। बता दें कि इस बस सेवा को औडिशा के तीन मुख्य शहर जैसे पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए यह सेवा शुरू की गई है। 

इस सेवा की घोषणा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किया गया है। एलान में 50 बसें चलने की बात कही गई है। गौरतलब है कि बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में प्रवेश करने के बाद वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी। इस दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई है और 1,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

घोषणा में क्या कहा गया है

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ), ओडिशा द्वारा जारी घोषणा में यह कहा गया है कि "यात्रियों के अधिक लाभ को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज से पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है।" सीएमओ ने यह भी कहा है कि हर रोज ओडिशा के इन तीन शहरों (पुरी, भुवनेश्वर और कटक) से कोलकाता के लिए 50 बसें चलेंगी। 

घोषणा में यह भी कहा गया है कि इन बसों के चलने के लिए जो भी पैसें खर्च होंगें, उसकी भरपाई मुख्यमंत्री राहत कोष की जाएगी। यही नहीं यह सेवा तब तक बालासोर के रास्ते पर जारी रहेगी जब तक रेल लाइन यहां पर फिर से बहाल न हो जाए। 

दुर्घटना की हो गई है जांच- रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘दुर्घटना की जांच पूरी कर ली गई है और रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) जैसे ही अपनी रिपोर्ट देंगे तो सभी जानकारियां पता चलेंगी।’’ उन्होंने यह भी कहा है कि ‘‘इस भीषण घटना की असल वजह की पहचान कर ली गई है...मैं इस पर विस्तार से बात नहीं करना चाहता। रिपोर्ट आने दीजिए। मैं सिर्फ यह कहूंगा कि असल वजह और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है।’’ 

वैष्णव ने यह भी कहा कि रेल दुर्घटना के करीब 300 पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सोरो हॉस्पिटल में मरीजों और चिकित्सकों से मुलाकात की। हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, रांची, कोलकाता तथा अन्य स्थानों से विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं ताकि मरीज इलाज के बाद घर लौट सकें।’’ 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Odisha CM Naveen Patnaik Announces Free Bus Services to Kolkata balasore rail accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे