ओडिशा उपचुनाव: तीर्तोल और बालासोर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू

By भाषा | Published: November 10, 2020 09:10 AM2020-11-10T09:10:39+5:302020-11-10T09:10:39+5:30

Odisha by-election: Counting begins on Tirtol and Balasore assembly seats | ओडिशा उपचुनाव: तीर्तोल और बालासोर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू

ओडिशा उपचुनाव: तीर्तोल और बालासोर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू

भुवनेश्वर, 10 नवम्बर ओडिशा में तीर्तोल और बालासोर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

बालासोर के भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीर्तोल से बीजद विधायक विष्णु चरण दास के निधन के कारण यहां उपचुनाव हुए। दोनों ही सीटों पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।

भाजपा ने बालासोर सीट से मदन मोहन दत्ता के बेटे मानस कुमार दत्ता को और तीर्तोल से राजकिशोर बेहरा को उम्मीदवार बनाया, वहीं कांग्रेस ने तीर्तोल सीट पर हिंमाशु भूषण मलिक को उतारा तथा बीजद ने दिवंगत विधायक विष्णु दास के बेटे विजयशंकर दास को मैदान में उतारा।

कांग्रेस ने बालासोर से ममता कूंडू को उम्मीदवार बनाया, वहीं बीजद ने इस सीट पर स्वरूप दास पर भरोसा जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha by-election: Counting begins on Tirtol and Balasore assembly seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे