Odisha Board CHSE Result 2018: रिजल्ट की तरीख तय, 19 को आएंगे ओडिशा 12वीं/CHSE के नतीजे, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: May 17, 2018 07:43 PM2018-05-17T19:43:00+5:302018-05-17T19:43:00+5:30

Odisha Board CHSE Result: काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) बोर्ड हर साल ओडिशा बोर्ड  की 12वीं/CHSE की परीक्षाएं हर साल मार्च से अप्रैल महीने में आयोजित करता है। सीएचएसई बोर्ड ओडिशा कक्षा 12वीं के नतीजे 19 मई को घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट आप बोर्ड की वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Odisha Board CHSE Result 2018: orissaresults.nic.in Orissa plus two Result 2018, CHSE Odisha Class 12th XII Result on 19th May | Odisha Board CHSE Result 2018: रिजल्ट की तरीख तय, 19 को आएंगे ओडिशा 12वीं/CHSE के नतीजे, यहां करें चेक

Odisha Board CHSE Result 2018 | Orissa Board class12th Results 2018

भुवनेश्वर, 17 मई: काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) बोर्ड हर साल ओडिशा बोर्ड  की 12वीं/CHSE की परीक्षाएं हर साल मार्च से अप्रैल महीने में आयोजित करता है। इस साल सीएचएसई बोर्ड ओडिशा की 12वीं/CHSE की परीक्षाएं 6 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई। खबरों के मुताबिक सीएचएसई बोर्ड ओडिशा कक्षा 12वीं के नतीजे (Odisha 12th Class Result 2018) 19 मई को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट सुबह 11 बजे छात्र देख सकते हैं। रिजल्ट आप बोर्ड की वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट काउंसिल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) बोर्ड जारी कर चुका है। बता दें कि इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं में लगभग 3,80,707 छात्रों ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट विषयों के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।  परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए पूरे राज्य में 1106 सेंटर मुहैया कराए गए थे। 

पिछले साल सीएचएसई बोर्ड  ने ओडिशा बोर्ड के एग्जाम 6 मार्च से 28 मार्च 2017 तक आयोजित हुए थे। 380707 ने एग्जाम दिया था। वहीं, रिजल्ट की ओर ध्यान दें तो साल 2017 में साइंस में 81.11 फीसदी, आर्ट में 70.17 फीसदी, कॉमर्स में 71.43 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं 2016 में 92.63 फीसदी छात्र पास हुए थे। 

ऐसे देखें रिजल्ट 

छात्र रिजल्ट देखना चाहते हैं तो वेबसाइट bseodisha.nic.in को लॉग इन करें। इसके बाद रिजल्ट ( CHSE Orissa plus two Result 2018 )  के लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही रिजल्ट (Odisha Higher Secondary Result, Orrisa Plus two Result 2018) स्क्रीन पर शो करेगा उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें। ताकि भविष्य में काम आ सके। 

ओडिशा बोर्ड के बारे में 

बीएसई ओडिशा शिक्षा अधिनियम 1953 के तहत बनाई गई थी। बोर्ड ओडिशा राज्य में सभी माध्यमिक शिक्षा पर नियंत्रण और मेंटेन करता है। ओडिशा में 10वीं की परीक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (बीएसई) आयोजित करते हैं।  काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (सीएचएसई) का मुख्यालय कटक में स्थित है। 

English summary :
CHSE Odisha class 12th Results 2018: Council of Higher Secondary Education(CHSE), Odisha has announced date and time of the Odisha Board Class 12th Results 2018 also known as CHSE results 2018. CHSE likely to declare plus two on 19th May, 2018 at orissaresults.nic.in or bseodisha.ac.in.


Web Title: Odisha Board CHSE Result 2018: orissaresults.nic.in Orissa plus two Result 2018, CHSE Odisha Class 12th XII Result on 19th May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे