मिजोरम में कोविड-19 के 36 नये मामलों के बाद मरीजों की संख्या 4,655 हुई

By भाषा | Published: April 13, 2021 10:29 AM2021-04-13T10:29:18+5:302021-04-13T10:29:18+5:30

Number of patients increased to 4,655 after 36 new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के 36 नये मामलों के बाद मरीजों की संख्या 4,655 हुई

मिजोरम में कोविड-19 के 36 नये मामलों के बाद मरीजों की संख्या 4,655 हुई

आइजोल, 13 अप्रैल मिजोरम में मंगलवार को 36 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,655 हो गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 32 नये मामले आइजोल जिले में, तीन लॉन्गतलाई और एक चंफई में सामने आया है।

अधिकारी ने बताया कि नये मरीजों में से 16 अन्य राज्यों से लौटे हैं जबकि दो म्यामां से वापस आए हैं।

मिजोरम में 175 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 4,468 लोग अब तक बीमारी से स्वस्थ हुए हैं और 12 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की पुष्टि के लिए अब तक करीब 2.64 लाख नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 1,660 नमूने सोमवार को जांचे गए।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी ने बताया कि अब तक कुल 78,047 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है जिनमें 22,531 वरिष्ठ नागरिक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of patients increased to 4,655 after 36 new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे