कोरोना वायरस का संक्रमण मध्य प्रदेश लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में बुधवार को 187 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 4173 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 232 हो गई है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "मध्यप्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या 4173 हो गई है, जिसमें आज सामने आए 187 नए मामले शामिल हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1937, जबकि अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है।"
देशभर में 74281 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 74281 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2415 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में अब तक 24385 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका हैं। देश में कोरोना के अभी 47480 एक्टिव केस मौजूद हैं।