भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 33610 पहुंची, 1075 लोगों की मौत, बीते 24 घंटे में 68 लोगों ने दम तोड़ा

By निखिल वर्मा | Published: April 30, 2020 05:47 PM2020-04-30T17:47:08+5:302020-04-30T17:56:26+5:30

भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर पिछले 14 दिन में 13.06 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हुई है

Number of corona virus cases reached 33610 in India, 1075 people died, 68 people died in the last 24 hours | भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 33610 पहुंची, 1075 लोगों की मौत, बीते 24 घंटे में 68 लोगों ने दम तोड़ा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोविड-19 के मामले अब 11 दिन में दोगुना हो रहे हैं , लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन में हो रहे थे : स्वास्थ्य मंत्रालयभारत में कोविड-19 के मौजूदा मामलों की मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है, जिनमें 65 प्रतिशत पुरुष और 35 प्रतिशत महिलाएं हैं

देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33,610 लोग संक्रमित हैं और बुधवार शाम से अब तक 68 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 24,162 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1823 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, अभी टोटल रिकवरी रेट 25.18 प्रतिशत है। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह पॉजिटिव साइन है। उन्होंने बताया, भारत में 78 प्रतिशत मौतों में ऐसे केस रहे हैं जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं। देश का कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ने की रफ्तार अब 11 दिन हो गया है, यानि अब 11 दिन में केस डबल हो रहे हैं।

लव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में मामलों की संख्या दोगुनी होने की दर 11-20 दिन है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में मामलों की संख्या 20 से 40 दिन में दोगुनी हो रही है।

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर हम आयु के आधार पर संख्या को विभाजित करें तो मौत के 14 प्रतिशत मामले 45 साल की आयु से कम के हैं, 34.8 प्रतिशत मामले 45-60 साल की आयुवर्ग के रोगियों के हैं और 51.2 प्रतिशत मृत्यु के मामले 60 साल से अधिक आयु के लोगों के हैं।’’

Web Title: Number of corona virus cases reached 33610 in India, 1075 people died, 68 people died in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे