जब 2014 में दिल्ली में नया था तब नृपेंद्र मिश्रा ने मुझे ढेर सारी चीजें सिखायीं और उनका मार्गदर्शन सदैव बहुमूल्य रहेगाः मोदी
By भाषा | Updated: August 30, 2019 19:38 IST2019-08-30T19:38:14+5:302019-08-30T19:38:14+5:30
प्रधानमंत्री ने मिश्रा को उनके जीवन के नये चरण के लिए शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री नृपेंद्र मिश्रा उत्कृष्ट अधिकारियों में से एक हैं जिनकी सार्वजनिक नीति एवं प्रशासन पर गहरी समझ है। जब 2014 में दिल्ली में नया था तब उन्होंने मुझे ढेर सारी चीजें सिखायीं और उनका मार्गदर्शन सदैव बहुमूल्य रहेगा।’’

मिश्रा के दायित्वों से मुक्त करने की इच्छा प्रकट करने के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे दो हफ्ते तक पद पर बने रहने को कहा है।
अपने प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के पद से हटने का फैसला करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जब 2014 में वह राष्ट्रीय राजधानी में नये थे तब उन्हें इन पूर्व नौकरशाह ने काफी चीजें सिखायीं।
Shri Nripendra Misra is among the most outstanding officers, who has a great grasp of public policy and administration. When I was new to Delhi in 2014, he taught me a lot and his guidance remains extremely valuable.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2019
प्रधानमंत्री ने मिश्रा को उनके जीवन के नये चरण के लिए शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री नृपेंद्र मिश्रा उत्कृष्ट अधिकारियों में से एक हैं जिनकी सार्वजनिक नीति एवं प्रशासन पर गहरी समझ है। जब 2014 में दिल्ली में नया था तब उन्होंने मुझे ढेर सारी चीजें सिखायीं और उनका मार्गदर्शन सदैव बहुमूल्य रहेगा।’’
अब श्री नृपेंद्र मिश्रा जी के सेवामुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। वे अपनी इच्छा के अनुरूप सितंबर के दूसरे हफ्ते से कार्यमुक्त हो जाएंगे। आगे के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2019
उस समय उन्होंने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से मेरी मदद की, बल्कि 5 साल देश को आगे ले जाने में, जनता का विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक साथी के रूप में 5 साल तक हमेशा उन्होंने साथ दिया।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2019
उन्होंने कहा कि पांच सालों तक परिश्रमपूर्वक और कर्मठता से पीएमओ में अपनी सेवा देने तथा भारत की विकास गाथा में अमिट योगदान करने के बाद मिश्रा अपने जीवन के नये चरण में कदम रख रहे है। ‘ उनके भावी कदमों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’
2014 में जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभाला, तब मेरे लिए दिल्ली भी नई थी और नृपेंद्र मिश्रा जी भी नए थे। लेकिन दिल्ली की शासन-व्यवस्था से वे भली-भांति परिचित थे। उस परिस्थिति में उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2019
मिश्रा के दायित्वों से मुक्त करने की इच्छा प्रकट करने के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे दो हफ्ते तक पद पर बने रहने को कहा है। पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है।
2019 के चुनाव नतीजे आने के बाद श्री नृपेंद्र मिश्रा जी ने खुद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद से सेवामुक्त किए जाने का अनुरोध किया था। तब मैंने उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया था।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2019
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मिश्रा प्रधानमंत्री कार्यालय छोड़ना चाहते हैं
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने अपने दायित्वों से स्वयं को मुक्त किए जाने की इच्छा जताई है। सरकार के प्रधान प्रवक्ता सीतांशु कार ने कहा कि मोदी ने मिश्रा से दो सप्ताह तक पद पर बने रहने को कहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री ने विशेष दायित्व अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। मिश्रा 2014 से प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी के साथ रहे हैं।